अमित मिश्रा ( मुम्बई ब्यूरो चीफ)

 

  • मुम्बई कॉंग्रेस ट्रेजरर भूषण पाटिल के नेतृत्व में दमदार प्रदर्शन !

मुम्बई में कोरोना की रफ्तार भले ही कुछ धीमी पड़ रही हो, पर कोरोना संकट से जुड़े एक सवाल का बवंडर नहीं थम रहा है। मुम्बई कॉंग्रेस अब तक इक्का-दुक्का मौकों पर मीडिया के समक्ष पूछे जा रहे अपने एक सवाल को लेकर अब सड़कों पर उतर आई है । क्या नेता-क्या कार्यकर्ता सब आंदोलन की अटैकिंग पोजिशन लेते हुए सवाल  दोहरा रहे हैं।

मुंबई कॉंग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उत्तर मुम्बई  की सड़कों पर उतरकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल पूछ ही लिया है कि ‘ मोदी जी हमारे बच्चों की वैक्सीन को विदेश क्यों भेज दिया ! विभिन्न स्थानों पर हुए प्रदर्शन में इन कॉंग्रेसियों के मन का क्रोध उनकी जुबान पर आ गया था। इनका आरोप था कि भारत में बनी वैक्सीन को व्यावसायिक मंशा से कथित ढंग से 93 देशों को भेजी गई,  जिसके कारण देशभर में वैक्सीन की किल्लत हो गई। भारत में बनी वैक्सीन भारतीयों को ही ठीक से नहीं मिल पा रही है।

मुंबई काँग्रेस अध्यक्ष भाई जगताप व कार्याध्यक्ष चरणसिंग सप्रा के मार्गदर्शन में उत्तर मुंबई जिला काँग्रेस द्वारा इसी संदर्भ में तीव्र आंदोलन किया गया । उत्तर मुंबई के बोरिवली- पश्चिम, मालाड-मालवणी, कांदिवली -पश्चिम, दहिसर, मागाठाणे विधानसभा बोरिवली- पूर्व, कांदिवली-पूर्व आदि विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित प्रदर्शन में मुंबई काँग्रेस के स्थानीय नेताओं व कार्यकर्त्याओं के हाथों में तख्तियां थीं जिसपर स्पष्ट लिखा हुआ था कि ‘मोदीजी हमारे बच्चो कि वैक्सीन को विदेश क्यूं भेज दिया ?’

बोरिवली पश्चिम रेल्वे स्टेशन के सामने  एस व्ही रोड पर मुंबई काँग्रेस के ट्रेज़रर भूषण पाटील के नेतृत्व में मुंबई काँग्रेस द्वारा आंदोलन किया गया . जिसमें भूषण पाटील सहित मुंबई काँग्रेस के उपाध्यक्ष अशोक सुत्राळे, महासचिव सदा चव्हाण, कमलेश शेट्टी, राजेश निर्मल, कुमार खिल्लारे, उत्तर मुंबई काँग्रेस की महिला जिल्हाध्यक्षा प्रगती राणे, नगरसेविका श्वेता कोरगावकर, प्रदेश काँग्रेस कमिटीचे दिनेश जानी, उत्तर मुंबई युवा काँग्रेस तालुका अध्यक्ष वरुण पाटील, मदन कदम, प्रशांत परदेशी व प्रफुल्ल वाघेला आदि सहभागी हुए ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here