मुम्बई। लाकडाउन क्या हुआ मानों जानवरों को बाहर घुमने लाइसेन्स मिल गया हैं। दुनिया हर एक कोने से जानवरों का जंगल से निकल कर इंसानी बस्ती में घुमने की बहुत खबर आ रही हैं। इंसान घर में लाकडाउन हैं, तो जानवर अपनी मस्ती में मस्त हैं। एक ऐसी ही तस्वीर मुम्बई के पवई इलाके से आई हैं।

  ये दृश्य हैं मुम्बई के पवई इलाके का। जहां एक हिरण जंगलों से होता हुआ इंसानी बस्ती के पास एक पहाड़ के टीले पर पहुच गया। और वहां से पैर फिसलने की वजह से हिरण पवई के हनुमान पहाड़ी इलाके के एक घर में गिर गया…हिरण इस तरह से गिरा की वह छत से होते हुए एक कमरे आ गिरा। हालांकि उसे थोड़ी चोटी आई हैं।

कुछ देर बाद स्थानीय निवासी अबा कुबाल ने वन विभाग को इसकी सूचना दी कि सविता सिंह के घर में हिरण गिर गया हैं। उसकी जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम और एख एनजीओं की टीम घटना स्थल पर पहुची और हिरण को वहां रेस्कू कर उपचार के लिये पशु हास्पीटल ले गयें। उपचार के बाद उसे संजय गांधी नेशनल पार्क ले जाया गया। एक महिने के अन्दर यह इस तरह की दूसरी घटना हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here