- हमारे ब्यूरो चीफ वरिष्ठ पत्रकार-लेखक ‘ अमित मिश्रा ‘ समान्नित किये गए
- स्वादिष्ट देशी फ़ूड लिट्टी – चोखा और श्रवणीय गीत-संगीत से भावविभोर हुए समारोह में शामिल दिग्गज
” मुंबई उपनगर पत्रकार संस्था ” ने प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी होली स्नेह मिलन समारोह का शानदार व यादगार आयोजन किया। इस कार्यक्रम में भारी संख्या में प्रिंट व डिजिटल मीडिया के पत्रकार, चैनलों के प्रतिनिधि, राजनीति के दिग्गज व पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।
कार्यक्रम में जहां श्रवणीय भारतीय संगीत की बहार ने समां बाँधा, वहीं उत्तर भारत-बिहार के पारंपरिक व प्रख्यात देशी डिश “लिट्टी चोखा” का सभी ने खूब आनंद लिया। इस मौके पर संस्था की तरफ से उपस्थित सभी मान्यवरों का स्वागत – सत्कार किया गया।
मुम्बई में दहिसर-पूर्व के राजश्री बैंक्वेट हॉल में ये होली स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया था, जिसमें महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री एवं भाजपा उपाध्यक्ष कृपाशंकर सिंह,महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री असलम शेख,भाजपा विधायक सुनील राणे, नार्थ रीजन के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रवीण पडवल, जोन-12 के डीसीपी सोमनाथ घार्गे,भाजपा की महिला विधायक मनीषाताई चौधरी, विधायक राजहंस सिंह, कार्यसम्राट कहे जानेवाले कांदिवली के नगरसेवक कमलेश यादव, शिवसेना नेता अभिषेक घोसालकर, डॉ किशोर सिंह व मनसे के नयन कदम के साथ- साथ अन्य कई डॉक्टर्स, समाज सेवक, वकील व विभिन्नअधिकारियों के अलावा मुंबई व ठाणे के कई दिग्गज पत्रकार उपस्थित हुए।
पत्रकारों में मुख्य रूप से हिंदी महानगर के स्थानीय संपादक आदित्य दुबे, वरिष्ठ पत्रकार-लेखक अमित मिश्रा, एनडीटीवी के सुनील सिंह, राष्ट्रीय सहारा के मुम्बई ब्यूरो चीफ अभय मिश्रा , ज़ी न्यूज़ की सोनल सिंह, दोपहर का सामना के अजय सिंह , अनिल पांडे, दैनिक भास्कर के विनोद यादव, पत्रकार विकास संघ के आनंद मिश्रा, अरुण कुमार गुप्ता, महेश गुप्ता, आनंद काम्बले, नितिन सोनी व जयेश गोहिल सहित भारी संख्या में पत्रकार व मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम का आयोजन मुंबई उपनगर पत्रकार संस्था के अध्यक्ष गोविद ठाकुर, महासचिव जटाशंकर सिंह, कोषाध्यक्ष रामकुमार गुप्ता ने आजतक के वरिष्ठ पत्रकार शिवशंकर तिवारी, सहारा समय के हरीश तिवारी, राजू परुलेकर, राकेश त्रिवेदी, कार्यकारिणी सदस्य आशीष सिंह, विनय दुबे, गणेश कवडे, सत्यम सिंह, विभांशु त्रिपाठी तथा एस एन आई की शालिनी सिंह ( प्रिया ) के प्रयास व सहयोग से किया था। कार्यकम का उत्कृष्ट सूत्र संचालन वरिष्ठ साहित्यकार शिवपूजन पांडे ने किया ।