अमित मिश्रा ( मुम्बई ब्यूरो चीफ)

 

अमित मिश्रा ( मुम्बई ब्यूरो चीफ )

म्युज़िक डायरेक्टर-सिंगर शिवराम परमार को “स्पेशल टैलेंट अवार्ड” सम्मानित किया गया है। कोरोना काल के संकट समय में शिवराम परमार द्वारा 101 दिनों तक लगातार गीत-संगीत के माध्यम से सकारात्मक ऊर्जा फैलाने के उत्कृष्ट प्रयास के कारण उन्हें देव शिक्षा ट्रस्ट की ओर से यह सम्मान दिया गया।

ऐसे समय में जब  कोरोना जैसी महामारी के कारण पूरी दुनिया नकारात्मक हो रही थी, म्युज़िक डायरेक्टर शिवराम परमार ने लगातार 101 दिनों तक संगीत के माध्यम से देश और विदेश के कई संगीत प्रेमियों के लिए एक घंटे तक हर रोज नि:स्वार्थ भाव से सकारात्मक ऊर्जा फैलाने का काम किया। इसी समय, उन्होंने कई कलाकारों को इस तरह से बाहर आने और अपने प्रशंसकों की मदद करने का आह्वान भी किया था। इसी कारण शिवराम परमार को “इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स” में स्थान मिला। तदुपरांत  एन डी  ग्रुप ऑफ़ कंपनीज़ दिल्ली और जन कल्याण सेवा ट्रस्ट द्वारा “रेवा मोती अवॉर्ड” से सम्मानित किया गया था। हाल ही में दिसंबर में मुंबई के वी केयर फाउंडेशन ने “समाज रत्न पुरस्कार” से उन्हें सम्मानित किया था।

अब सावरकुंडला के युवा उद्योगपति और सामाजिक कार्यकर्ता गुनवंत भाई बागड़ा के हाथों देव शिक्षा ट्रस्ट की ओर से “प्रतिष्ठित प्रतिभा पुरस्कार” से सम्मानित किया गया है। देव एजुकेशन ट्रस्ट शिक्षा और सेवा की लौ जलाकर समाज और राष्ट्र के लिए एक नेक काम कर रहा है।

गुनवंत भाई बागड़ा ने भारत भर में सेवा के लिए समर्पित गणमान्य व्यक्तियों को सम्मानित करने के लिए एक नई पहल शुरू की है।

सावरकुंडला से मुम्बई आकर उन्होंने समाज में अपने उत्कृष्ट कार्यों के लिए श्री शिवराम परमार को सम्मानित किया और उन्हें “विशेष प्रतिभा पुरस्कार” दिया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here