Total Samachar लॉस्ट गर्ल का म्यूजिक रिलीज, गोरखपुर से जुड़ी प्रतिभा भी फिल्म में.

0
73

आदित्य रानोलिया द्वारा लिखित, निर्देशित, निर्मित तथा एडमेक इंडिया मीडिया प्राइवेट लिमिटेड, ए.आर.फिल्म्स व ए.आर.स्टूडियोज द्वारा उत्पादित फिल्म द लॉस्ट गर्ल का म्यूजिक हाल में पैनोरमा म्यूजिक कंपनी द्वारा रिलीज़ किया गया. फिल्म के गाने बहुत मनमोहक व आत्मीय है जो सीधे लोगो के दिल छूते है। इसी वर्ष पैनोरमा स्टूडियो इंटरनेशनल द्वारा फिल्म को देशभर में अप्रैल महीने में रिलीज़ किया जायेगा, जिसका अनुमानित समय अप्रैल 2024 है।

इस फिल्म में गोरखपुर से जुड़े प्रगीत शुक्ल ने असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया है। उन्होंने फिल्म में एक छोटी सी भूमिका भी की है। प्रगीत शहर के राजेंद्र नगर में रहने वाले डॉ. शिवकुमार शुक्ल के पौत्र हैं। उनके पिता विजय शंकर एक टीवी पत्रकार हैं।

https://youtu.be/ST0jAdOuez4?si=NhZZJTCSRYDl3phb

द लॉस्ट गर्ल, दिल और रूह को झिंझोड़ देने वाली हिंदी फिल्म है. जो की 1984 में हुए भीषण सिख दंगों पर आधारित है।

फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई है प्राची बंसल, अरोनिका रानोलिया, भूपेश सिंह, पूनम जांगड़ा, नविन निषाद, रवीश सिंह, रमन नासा, अक्षय सिंह, शेखर यादव, सुमन सेन, सुनील भारती, नीवा मालिक व अन्य। फिल्म को बहुत सारी फ़िल्मी हस्तियों ने सराहा है तथा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट फिल्म का अवार्ड्स पा चुकी है.

फिल्म में म्यूजिक दिया है विवेक अस्थाना ने, सह निर्देशन प्रभात ठाकुर, छायाचित्र फारूख खान, गीत अपूर्व आशिष गायन नेहा राजपाल व वीणा जोशी, संपादन अरविन्द शुक्ला, वेशभूषा सिमी रानोलिया ने किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here