डॉ दिलीप अग्निहोत्री

 

नरेंद्र मोदी सरकार ने नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत अभूतपूर्व कार्य किये है। इस संबन्ध में अनेक योजनाओं पर कार्य चल भी रहा है। नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग माध्यम से नमामि गंगे मिशन के तहत हरिद्वार, ऋषिकेश और बद्रीनाथ समेत कई शहरों की छह बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इसमें जल मल शोधन संयंत्र निर्माण,मौजूदा जल मल शोधन संयंत्र का उन्नयन कार्य भी शामिल है। उन्होंने गंगा से संबंधित प्रथम संग्रहालय गंगा अवलोकन का भी उद्घाटन किया।

इसमें गंगा जी से जुड़ी संस्कृति,जैव विविधता और कायाकल्प गतिविधियों को प्रदर्शित किया गया है। एक पुस्तक का भी विमोचन किया। इसका प्रकाशन राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन और भारतीय वन्यजीव संस्थान ने किया है। नरेंद्र मोदी ने कहा कि उत्तराखंड में उद्गम से लेकर पश्चिम बंगाल में गंगा सागर तक गंगा, देश की करीब आधी आबादी के जीवन को समृद्ध करती हैं। इसलिए गंगा की निर्मलता व अविरलता आवश्यक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here