लखनऊ। राष्ट्रभक्ति जागृति अभियान के तहत को लखनऊ के गोमती तट स्थित शहीद स्मारक पर पितृपक्ष अमावस्या के अवसर पर शहीदों का श्राद्ध तर्पण विधि विधान से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर जैविक युद्ध कोरोना में हताहत लोगों को श्रद्धार्पण कर एनसीसी कैडेट्स ने शहीदों को सलामी दी। मुख्य अतिथि के रूप में महापौर संयुक्ता भाटिया ने कहा कि सनातन परम्परा में पुरखों की तृप्ति के लिए किये जाने वाले श्राद्धकर्म से परिवार फलता फूलता है। इसी प्रकार शहीद पुरखों के भाव तर्पण से देश खुशहाल होगा।
पुरखों के साथ संबंध स्थापित और अपने सांस्कृतिक गौरव को याद कर विश्वमंगल हेतु यह श्राद्ध तर्पण केवल भारत में ही होता है । शहीद पितरो को श्रद्धांजलि अर्पित करने के पीछे का भाव है की युवा पीढ़ी में अपने पूर्वजो की कृतज्ञता के साथ माता पिता और बड़ों का सम्मान करने की प्रवृत्ति जागृत हो।
हम सभी अपनी पूरी निष्ठा से देश के सर्वांगीण विकास के लिए अपनी प्रतिभा क्षमता समर्पित करें। इस अवसर पर ज्ञात अज्ञात शहिदों की स्मृति में पौधारोपण भी किया गया।