अमित मिश्रा ( मुम्बई ब्यूरो चीफ)
शूटिंग के लिए 100 से अधिक नए लोकेशंस उपलब्ध कराने के लिए तैयार है वी एम लोकेशंस
कोरोना संकट काल के कारण अन्य संस्थानों की तरह फिल्मों की शूटिंग पर भी ब्रेक लग गया था। अब विभिन्न फेज़ में धीरे-धीरे अनलॉक शुरू हुआ है तो सरकारी गाइडलाइन के मुताबिक विभिन्न सलाह व निर्देशों के साथ फिल्मों की शूटिंग भी होनी शुरू हो चुकी है।
मुम्बई का उत्कृष्ट और अत्यंत भरोसेमन्द प्रतिष्ठान व अच्छे लोकेशंस प्रोवाइड करानेवाला वी एम लोकेशंस भी फ़िल्म मेकर्स को अपनी सेवाएं देना शुरू कर चुका है। पुराने लोकेशंस की अपनी विशाल लिस्ट के साथ ही लोकेशन सर्विस प्रोवाइडर वी एम लोकेशंस ने 100 से अधिक नये लोकेशंस ढूंढकर फ़िल्म , वेबसीरीज़ व टेलीविजन सीरियल मेकर्स को न सिर्फ चौंका दिया है बल्कि वी एम लोकेशन्स के इस विशाल भंडार का फ़िल्म, सीरियल व वेब सीरीज़ मेकर्स ने उपयोग करना शुरू भी कर दिया है।
वी एम लोकेशन्स के मालिक विनय मिश्रा ने विशेष बातचीत में ‘ टोटल समाचार ‘ को बताया कि कोरोना संकटकाल में हमारा प्यारा बॉलीवुड बन्द व पूरी तरह से शांत पड़ा हुआ था। शूटिंग्स पर ब्रेक लग गया था। पर अब धीरे-धीरे हालात बदल रहे हैं हालात सामान्य होने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
सरकार के विशेष दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए कई छोटे-बड़े प्रोडक्शन हाउसों ने अपने बन्द पड़े प्रोजेक्ट को पुनः मुख्य धारा में लाकर शूटिंग का बचा हुआ कार्य कम्प्लीट करना शुरू कर दिया है। न सिर्फ पुराने रुके पड़े काम पूरा करने की प्रक्रिया जारी हो चुकी है बल्कि कई नए प्रोजेक्ट्स की घोषणा व शूटिंग भी शुरू हुई है। बॉलीवुड के लिए यह बेहद खुशी का शुभ संकेत है ।’
विनय मिश्रा ने आगे बताया कि बॉलीवुड की चर्चित व अत्यंत भरोसेमंद सिद्ध हो चुकी हमारी कम्पनी वी एम लोकेशंस भी अपनी सेवाएं देना शुरू कर चुकी है। पुराने अनगिनत लोकेशंस की सुविधा तो हमारे पास है ही, 100 से अधिक नए लोकेशंस ढूंढकर हम बॉलीवुड के सम्मानित फ़िल्म , वेब सींरीज़ तथा सीरियल मेकरों को अपनी सेवाएं देना शुरू भी कर चुके हैं।’
विनय मिश्रा से यह पूछने पर कि कैसे व किसप्रकार के ये लोकेशंस हैं तब उन्होंने बताया कि शूटिंग के लिए फ्लैट्स, बंगला, रिसॉर्ट्स, हॉस्पिटल, जेल, गोडाउन, तबेला, खुला मैदान, स्टेडियम, हॉल , होटल, डिस्कोक्लब, रिहायसी सोसाइटी सहित शूटिंग के लिए हरतरह के लोकेशंस हमारे पास हैं। नदी, पहाड़, झरना आदि के अलावा हेलीकॉप्टर, हेलीपैड, रन-वे, एयरोप्लेन से लेकर बोट व क्रूज़ तक शूटिंग के लिए वी एम लोकेशन्स कटिबद्ध होकर ऐसे स्थानों पर शूटिंग आसानी से कराने के लिए जिम्मेदारी लेता है। हर सुविधा व सुरक्षा के साथ शूटिंग पूरी कराने के लिए वी एम लोकेशन्स इसीलिये बॉलीवुड का चर्चित नाम है।’
वी एम लोकेशन्स के लोकेशनों व इनकी टीम की जिम्मेदारी से परिपूर्ण प्रोफेशनल सर्विस ने बॉलीवुड की अकीरा, कमांडो 3, हेट स्टोरी, सनम रे सहित कई दर्जन फिल्मों, कई दर्जन सीरियलों व वेब सीरीज़ की शूटिंग को एक दिशा व जगह दी। निर्विघ्न शूटिंग पूरी कराकर सिद्ध किया कि अनुभव व मजबूत टीम ज्यादा भरोसेमंद भी होती है और उपयोगी भी।
जल-थल-नभ … शूटिंग तो कहीं भी करने की स्टोरी की डिमांड हो सकती है। ऐसे में शांतिपूर्ण ढंग से पूरी ऊर्जा के साथ शूटिंग कराने के लिए टीवी सीरियल, वेब सीरीज़ या फ़िल्म का मेकर यही चाहेगा कि खूबसूरत व जरूरी लोकेशन तक कोई शख्स उसे न सिर्फ पहुंचाए बल्कि बिना व्यत्यय, बिना विघ्न के आराम से वह उसकी शूटिंग पूरी भी करा सके। बस यही विश्वास वी एम लोकेशंस ने सबमें जगाया है और अपने क्षेत्र की टॉप की कम्पनी में इसका नाम शीर्ष पर है।
काम की जिम्मेदारियां व दिक्कतों पर विस्तार बात करते हुए विनय मिश्रा ने आगे कहा कि ‘ कहने के लिए तो बॉलीवुड में तमाम ऐसे लोग होंगे जो ऐसी सेवाएं देने के प्रयास में होंगे या दे रहे होंगे। पर अनुभव, कॉंटेक्ट्स, लो रेट में शानदार काम का जादू कैसे चला पाएंगे। हमारी कम्पनी यही कर रही है। रही बात जिम्मेदारियों व दिक्कतों की तो आउटडोर शूटिंग के लिए बी एम सी, ट्रैफिक, पुलिस से अनेकों तरह का परमिशन निकालना, इसके बाद अगर छुटभैये नेता या लोकल गुंडों का सिरदर्द आये तो वह भी फेस करना इसी काम का हिस्सा है। इन सभी में हम माहिर हैं इसीलिए हम टॉप पर हैं। ‘