चंदौली। चन्दौली जनपद के लोलपुर गाँव में ब्राह्मण समाज द्वारा कुछ समय पहले माँ काली जी मंदिर निर्माण कराया गया था। स्थस्नीय निवासियों ने इस मंदिर प्रांगण में नवरात्रान्त तक दुर्गिसप्तशती का पाठ, जागरण, और रामचरितमानस पाठ आदि के द्वारा महोत्सव मनाया। यह गांव मुगलसराय से पन्द्रह कि.मी. उत्तर में स्थित है।

संस्कृत के प्रकांड विद्वान व लेखक डॉ बैजनाथ पांडेय ने बताया कि इस मंदिर के माध्यम से आध्यात्मिक चेतना व सामाजिक समरसता का प्रचार प्रसार भी किया जाएगा। इसके निमित्त दैनिक सन्ध्या वंदन के अलावा सामाजिक उत्सवों का भी आयोजन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here