अमित मिश्रा ( मुम्बई ब्यूरो चीफ)

मुंबई में पूर्व नियोजित लेजेंड दादासाहब फाल्के एवॉर्ड-2021′  फंक्शन कोरोना के संकट के कारण लगे मिनी लॉक डाउन के चलते टल गया है । अब इस फंक्शन का आयोजन 30 मई को किये जाने की सूचना मिली है । सरकारी नियमों और गाइडलाइंस के कारण अब इस फंक्शन के आयोजक केसीएफ ( कृष्णा चौहान फाउंडेशन ) ने इसकी डेट आगे बढ़ा दी है।

इस बीच लेजेंड दादासाहब फाल्के एवार्ड की पूर्व घोषित तारीख 4 मई को केसीएफ ने जरूरतमंदों में राशन किट बांटकर इस एवॉर्ड फंक्शन की अस्मिता को चार चांद लगा दिया। बता दें कि 4 मई को इस एवॉर्ड फंक्शन के आयोजक डायरेक्टर कृष्णा चौहान का जन्मदिन भी था। इस दिन को यादगार बनाने के लिए एवार्ड फंक्शन इसी दिन यानि 4 मई को रखा गया था। परंतु जब फंक्शन उस दिन नहीं हुआ तो राशन किट बांटकर केसीएफ ने मानवता का दर्शन कराते हुए सिद्ध कर दिया कि बॉलीवुड सिर्फ ग्लेमर की ही दुनिया नहीं है बल्कि आम जनता के लिए भी अपनी जिमेदारी समझता है।

इस बीच नई खबर ये है कि बॉलीवुड फिल्मों के डायरेक्टर और लेजेंड दादा साहेब फाल्के एवार्ड के फाउंडर कृष्णा चौहान अब डॉक्टर कृष्णा चौहान बन गए हैं!कृष्णा चौहान को पीएचडी की उपाधि से नवाजा गया है!

डॉ कृष्णा चौहान ने कहा कि मैं जुलाई 2021 में मिस एंड मिसेज इंडिया 2021 का आयोजन भी मुम्बई के एक बड़े होटल में करने की तैयारी में हूँ तथा 26 दिसंबर 2021 को बॉलीवुड आइकोनिक अवार्ड 2021 का आयोजन पुनः करूँगा। मैं लेजेंड दादा साहेब फाल्के अवार्ड 2021 वाले फंक्शन के दिन अपनी एक बॉलीवुड फिल्म का पोस्टर भी लॉन्च करूँगा।

डायरेक्टर डॉ कृष्णा चौहान गोरखपुर (यूपी) के रहने वाले हैं और मुंबई में गत 18 वर्षों से रह रहे हैं। इन 18 वर्षों में डॉ कृष्णा चौहान ने बॉलीवुड के कई मशहूर निर्देशकों को असिस्ट किया। बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले डॉ कृष्णा चौहान फिल्म निर्देशक होने के साथ – साथ कई एवार्ड फंक्शनों का आयोजन करते आये हैं।  साथ ही वे कृष्णा चौहान फाउंडेशन नामक संस्था भी संचालित करते हैं। “सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास” उनके जीवन का मूल मंत्र है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here