Home राज्य महाराष्ट्र Total Samachar एन एस जी ( 26 एस सी जी ) हब,...

Total Samachar एन एस जी ( 26 एस सी जी ) हब, पवई में एन एस जी कमांडोज़ एवं उनके परिजनों के लिए मेडिकल कैम्प का आयोजन हुआ

0
178

* देश की हिफाजत करनेवालों के स्वास्थ्य को सलामत रखने की मंशा से मेडिकल कैम्प का आयोजन

एन एस जी ब्लैक कैट कमांडोज़ ( 26 एस सी जी ) हब, पवई में एन एस जी कमांडोज़ एवं उनके परिजनों के लिए मेगा मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। आज़ादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत “देश की हिफ़ाज़त-देश की सुरक्षा” के हिस्से के रूप में इस चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया था।

एन एस जी सेकंड इंड कमांड कर्नल राजेश कुमार लंगेह सर ने टोटल समाचार से विशेष बातचीत में बताया कि
इस विशेष आयोजन के अंतर्गत एन एस जी जवानों-अधिकारियों तथा उनके परिजनों का  विभिन्न प्रकार का चिकित्सा परीक्षण किया गया है और उन्हें परामर्श, सलाह , उपचार तथा औषधी जैसी सेवाएं मुफ्त में मुहैया कराई गईं हैं । जनरल (सामान्य चिकित्सक ) , अस्थि रोग, स्त्री रोग, फिजियोथेरेपी और स्पोर्ट्स इंजुरी( खेल चोटें ) के अनुभवी व उत्कृष्ट डाक्टरों की टीम ने इस दौरान अपनी सेवाएं दीं हैं।

बता दें कि ये समग्र कार्यक्रम ‘ एनएसजी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन ‘ के तत्वाधान में आयोजित किया गया था। जिसमें डॉ एल. एच. हीरानंदानी अस्पताल, रोटरी क्लब-पवई तथा मुंबई आई केयर कॉर्निया और लेज़िक सेंटर- घाटकोपर ने विशेष सेवाएं और योगदान दिया। चिकित्सा शिविर का आयोजन बेहद सफल रहा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here