ठाकुर विनोद सिंह, संवाददाता, सूरत.
गुजरात के सूरत पुलिस को मुम्बई ड्रग्स मामले बड़ी सफलता हाथ लगी हैं। जिस तरह से मुम्बई में एनसीबी लागतार एक के बाद एक खुलासे करते जा रहा हैं जिसमें बड़े बड़े चैहरे बेनकाब होते नजर आ रहे हैं। तो ऐसे में सुरत पुलिस के हत्थे चढ़े नशे के कारोबार से जुड़े 6 आरोपीयों को बहुत ही अहम माना जा रहा हैं। यही नही सूरत पुलिस के पूछताछ में इन आरोपीयों से पता चला हैं कि इनके तार मुम्बई ड्रग्स मामले से भी जुड़े हैं।
सूरत पुलिस ने नशे के कारोबार का भंडाफोड़ करते हुए तकरीबन 2 करोड़ की कीमत का एमडी ड्रग्स के साथ साथ गांजा पकड़ा है।नशे के कारोबार से जुड़े कुल ६ लोगों को पकड़ा है।प्राथमिक जांच मैं ड्रग्स के तार मुम्बई से जुड़े होनी की जानकारी सूरत पुलिस को हाथ लगी है।
मुंबई में एक तरफ जहा बॉलीवुड के ड्रग रैकेट पर एनसीबी का सिकंजा कस रहा है वही गुजरात को नशे का हब बनाने की ड्रग माफियाओ की साजिश को लगातार गुजरात पुलिस चुनौती दे रही है। पिछले हफ्ते ही अहमदाबाद से एक करोड़ की ड्रग्स के साथ एक की गिरफ़्तारी के बाद पिछले दो दिनों से लगातार की जा रही छापेमारी मैं सूरत पुलिस ने नशे के कारोबार का भंडाफोड किया है। अलग अलग रेड में कुल ६ लोगों के पास से तकरीबन 2 करोड़ की लागत का एमडी ड्रग्स और गांजा पकड़ा गया है। इनमें से सूरत पुलिस ने ड्रग्स के साथ जिन तीन लोगों को पकड़ा है उनके तार मुम्बई से जुड़े हुए है।सूरत पुलिस को जांच मैं पता चला है कि यह ड्रग्स मुम्बई से लाया जा रहा था।
नशे के कारोबार का भंडाफोड़ पिछले एक हफ्ते से गुजरात कर अलग अलग हिस्सों मैं हो रहा है।एक हफ्ते पहले अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने 1 करोड़ की ड्रग्स पकड़ी थी जिस में मुंबई के मशहूर ड्रग माफिया के साथ पुलिस कर्मी की भूमिका भी बतौर केरियर सामने आई थी।उसके बाद अरवली जिले से भी इतनी ही तादाद का ड्रग्स पकड़ा गया और अब सूरत से 2 करोड़ का ड्रग्स पकड़ा गया। इन दिनों मुंबई मैं भी एनसीबी की छापेमारी चल रही है और कई नाम सामने आ रहे है।हालांकि एनसीबी द्वारा पकड़े गए ड्रग्स डीलर के कोई संपर्क सूरत के ड्रग कारोबार से जुड़े लोगो से है कि नही इसकी पड़ताल अभी सूरत क्राइम ब्रांच कर रही है।