वर्ल्ड हेल्थ डे के दिन सुबह–सुबह मुंबई के गेट वे ऑफ इंडिया पर जानी–मानी हस्तियों का तांता सा लग गया । देशवासियों को और युवा पीढ़ी को सेहतमंद रहने का संदेश  देने पहुंचे विश्व स्तरीय पहलवान संग्राम सिंह जो फिट इंडिया ऑफ सेंट्रल स्पोर्ट्स मिनिस्ट्री के आइकन भी हैं। संग्राम सिंह की फिटनेस किसी से छुपी नहीं है और लाखों उनके चाहनेवाले हैं जो संग्राम सिंह से प्रेरणा लेते हैं।

इनके साथ ही लोगों की हौसला आफजाई करने पर्यावरण और टूरिज्म मिनिस्टर आदित्य ठाकरे ने भी इस आयोजन में शिरकत की। इन सबने मिलकर अपने जोश से युवा पीढ़ी में एक नई सोच और सेहतमंद रहने के अनोखे टिप्स शेयर किए। जिससे मानसिक , शारीरिक, सामाजिक और आध्यात्मिक विकास होता है।

इतना ही नहीं इस मौके को सेलिब्रेट करने के लिए महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम श्री अजीत पवार , हेल्थ मिनिस्टर राजेश टोपे , मेडिकल एजुकेशन और कल्चरल मिनिस्टर अमित देशमुख , मेडस्केप फाउंडर  डॉ. सुनीता दुबे और अन्य कई प्रख्यात शक्सियतों ने वहाँ आकर आयोजन को सफल बनाया औऱ इस बात का प्रमाण दिया कि सेहतमंद रहना जिंदगी के लिए कितना अधिक जरूरी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here