अमित मिश्रा ( मुम्बई ब्यूरो चीफ)

 

मुंबई के सिनसिटी में ओ टी टी प्लेटफॉर्म ‘ आईसफ्लिक्स ‘ को शानदार तरीक़े से लॉन्च किया गया. इस मौके पर  कॉमेडियन-एक्टर सुनील पाल , राजा सग्गु , मुस्ताक खान ,राजा हसन,वी आई पी सहित इंडस्ट्री के कई कलाकार गेस्ट के रूप में मौजूद थे.

विशेष अतिथि कॉमेडियन-एक्टर सुनील पाल ने आईसफ्लिक्स को ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस तरह के क्वालिटी ओटीटी प्लेटफॉर्म की दर्शकों को जरुरत थी जहां उन्हें मनोरंजन के ढेर सारे कंटेंट एक ही जगह मिल सके.

आपको बता दें कि आईसफ्लिक्स एक ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग ओटीटी प्लेटफॉर्म है जो आई एंटरटेनमेंट सर्विसेज द्वारा संचालित हो रही है और इनके साथ गिरवा प्रोडक्शन और रुद्रा स्टूडियो है .

गिरवा प्रोडक्शन के बैनर तले ही बनी फिल्म में सीता माता के रूप में हमेशा दिखनेवाली दीपिका चिखलिया फ़िल्म ” ग़ालिब ” में एक अलग अंदाज में नजर आएंगी .

आईसफ्लिक्स दर्शकों के लिए कई प्रकार के कंटेंट लेकर आया है, जैसे रोमांटिक, हॉरर, रहस्य और रोमांचक, ऐतिहासिक, शैक्षिक, क्षेत्रीय और धार्मिक, पौराणिक, यात्रा शो, रिएलिटी शो, किड्स शो, बायोपिक्स, डॉक्यूमेंट्री और भी बहुत कुछ. यह ओटीटी प्लेटफॉर्म दर्शकों के लिए अत्यधिक विकसित स्ट्रीमिंग तकनीक के साथ एक आरामदायक और अनुकूल अनुभव प्रदान करता है, जहां आप बहुत स्पीड के साथ और एकदम साफ साउंड के साथ तरह-तरह के कंटेंट देख सकते हैं.

हिंदी, अंग्रेजी, बंगाली, गुजराती, मराठी, पंजाबी, मलयालम, तमिल, तेलुगु, उड़िया, कन्नड़ जैसी कई भाषाओं में यहां कंटेंट मौजूद होंगे और इसलिए यह ओटीटी मंच दर्शकों के लिए वीडियो देखने की एकदम सही मंज़िल है. आई एंटरटेनमेंट सर्विसेज अपने आप में एक अनूठा वीडियो अनुभव प्रदान करता है। इसकी ऑनलाइन वेबसाइट है www.eyesflix.com दर्शक यहां क्लिक करके मोबाइल साइट या एप पर वेब सिरीज़, फीचर फिल्में, शॉर्ट फिल्म, डॉक्यूमेंट्री फिल्म, बायोपिक्स, इंटरनेशनल कंटेंट देख सकते हैं.

लांचिंग अवसर पर यहां मौजूद अतिथियों में कॉमेडियन सुनील पाल,मुस्ताक खान, सिंगर सोनल प्रधान, राजा सागू (सिंगर एंड स्टैंडअप कॉमेडियन), राजा हसन,जावेद हैदर (अभिनेता), सिंगर माधवी श्रीवास्तव,सिंगर सोनल प्रधान, और प्रणव वत्स इत्यादि का नाम उल्लेखनीय है.

इस कम्पनी के सीईओ हैं हरीश चुग, मैनेजिंग डायरेक्टर घनश्याम पटेल, मैनेजिंग डायरेक्टर निमिषा आर आमीन, मैनेजिंग डायरेक्टर राकेश आमीन , टेक्निकल हेड मनोज एम चौहान और कमलेश पटेल सुपरविजन प्रोड्यूसर हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here