सौतेले पिता के साथ रिश्ते पर पहली बार बोलीं दीया मिर्जा, इस बात पर हुई थीं बेहद दुखी

 

 

 

मुम्बई। बॉलीवुड में बनते-बिगड़ते रिश्तों की कहानी अकसर देखने-सुनने को मिल जाती है. फिल्म इंडस्ट्री हो या आम जिंदगी में तलाक जैसी चीजें हर किसी के लिए मुश्किलें लेकर आती हैं. कई बार तो सेलेब्रिटीज अपने टूटे रिश्ते पर बात करने से बचते हैं, लेकिन ऐसा बहुत कम ही होता है जब लोग अपने दर्द को बयान करने की हिम्मत दिखाते हैं. हाल ही में कुछ ऐसा ही कर पाई हैं एक्ट्रेस दीया मिर्जा (Dia Mirza). उन्होंने अपने इंटरव्यू (Dia Mirza Interview) में अपनी शादी टूटने से लेकर अपने माता-पिता के तलाक तक जिंदगी से जुड़ी सारी मुश्किलों पर खुलकर बातें कीं. इस दौरान उन्होंने पहली बार अपने सौतेले पिता (Dia Mirza Step Father) के बारे में भी बताया.

दिया मिर्जा ने एक इंटरव्यू में कहा कि ‘एक बच्चे के तौर पर मुझे याद है कि मेरे माता-पिता ने अलग होने की प्रकिया में किन संघर्षों का सामना किया किया है. वो एक दूसरे की परवाह करते थे, प्यार करते थे, लेकिन साथ रहना मुश्किल था. क्योंकि वो जिंदगी से अलग चीजें चाहते थे और कभी-कभी ऐसा होता है’।

अपने सौतेले पिता के बारे में बताते हुए दिया ने कहा कि ‘मेरे सौतेले पिता एक बेहतरीन इंसान थे. उन्हें एक पिता के तौर पर स्वीकार करने के लिए मुझे काफी वक्त लगा लेकिन उन्होंने बहुत ही खूबसूरती से मुझे अपना दोस्त बना लिया था. 18 साल की उम्र में मैं तब सबसे ज्यादा दुखी हुई थी जब मुझे उनकी केयर छोड़कर जाना हैदराबाद से जाना पड़ा था’. दिया ने इस इंटरव्यू में ये भी कहा कि ‘मुझे उन्हें स्टेप फादर कहना बिल्कुल पसंद नहीं है’. दीया ने बताया कि किस तरह उनके दोनों पिता ने उन्हें जिंदगी की छोटी-छोटी लेकिन अहम सीख दी है.दीया ये बताते हुए काफी दुखी दिखाई दीं कि ‘मैंने अपने बायोलॉजिकल पिता को 9 वर्ष की उम्र में खोया था और मेरे स्टेप फादर का निधन तब हुआ था जब मैं 23 साल की थी’. दीया ने यहां पर अपनी मां की भी तारीफें कीं. उन्होंने बताया कि दो पतियों को खोने के बाद भी मेरी मां ने खुद को टूटने नहीं दिया. वो मेरी जिंदगी में सबसे स्ट्रॉन्ग महिला हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here