अमित मिश्रा ( मुम्बई ब्यूरो चीफ)

शायरा – पद्मश्री मुमताज़ मिर्ज़ा, सिंगर- पद्मश्री सोमा घोष, म्युज़िक कम्पोज़र-शिवराम परमार व जयदेव का शानदार म्युज़िक अलबम

प्रसिद्ध गायिका पद्मश्री सोमा घोष का नाम केवल हिंदुस्तान में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी न सिर्फ चिर-परिचित है बल्कि उनकी मखमली और रागों के आरोह-अवरोह की बारीकियां और मुरकियाँ समेटकर फ़िज़ां में बोलों को तैराती खनकती आवाज के लाखों श्रोता दीवाने भी हैं. हाल ही पद्मश्री सोमा घोष द्वारा आत्मा तक को झंकृत कर जाती हुई आवाज में गाये हुए बेहतरीन ग़ज़लों के अलबम ” तुम आओ तो सही ” की रिकार्डिंग सम्पन्न हुई .

बता दें कि इसके सभी पांच ग़ज़लों की शायरा हैं पद्मश्री मुमताज़ मिर्ज़ा तथा इसे पद्मश्री डॉ सोमा घोष, प्रसिद्ध कम्पोज़र शिवराम परमार व जयदेव ने कम्पोज़ किया है. इस अलबम में म्युज़िक शिवराम ने दिया है. इसके साउंड इंजीनियर बृज कुमार हैं तथा शिव-अमी म्युज़िक फैक्ट्री में इन ग़ज़लों की रिकार्डिंग की गई है.

रिकार्डिंग के उपरांत बात करते हुए सिंगर पद्मश्री सोमा घोष ने कहा कि पद्मश्री मुमताज़ मिर्ज़ा की शायरी की पुस्तक ‘ यादों के साये में ‘ से इन खूबसूरत और रूह को सुकून पहुँचाती ग़ज़लों को छांटकर इस पर अलबम तैयार करने का मैंने विचार किया .मैं कुछ दोस्तों के साथ बैठती थी जिन लोगों के घर पर  मुमताज जी आया करती थीं और वहां वे अपनी  ग़ज़लों को गुनगुनाती थीं.

ग़ज़लें मुझे बहुत अच्छी लग गईं और विचार आया कि इसे अलबम की शक्ल दे दी जाए. तब मैंने  एमएम ऑडियो के जरिए इस अलबम को प्रोड्यूस करने का विचार किया. अब प्रसन्न हूँ कि इसकी रिकार्डिंग हो चुकी है और  खूबसूरत ग़ज़लों का ये कलेक्शन श्रोताओं के समक्ष जल्द आएगा. हम जल्द ही इसे लांच करने जा रहे हैं.

म्युज़िक डायरेक्टर शिवराम परमार  ने कहा कि इसके पहले पद्मश्री सोमा जी के एक भक्तिरस से भरे अलबम में मैंने संगीत दिया था जो बहुत हिट रहा. इसलिए इस बार भी सोमा जी ने इस खास एलबम के लिए म्युज़िक की जिम्मेदारी मुझे ही दी. अत्यंत कड़ी मेहनत से हम सबने इस ग़ज़ल अलबम पर काम किया है. जो बेहतरीन बन पड़ा है.मुझे विश्वास है कि यह अलबम सबको पसन्द आएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here