अमित मिश्रा ( मुम्बई ब्यूरो चीफ)
सुपर स्टार पवन सिंह ने हाल ही में एक गाना रिलीज किया था, जिसे 24 घंटे से कम समय में कई मिलियन व्यूज मिले थे। उसके बाद अब उनका दूसरा देवी गीत आर वी एफ इंटरटेंमेंट से ‘नौ दिन नवरात्र’ रिलीज हुआ है।
इस गाने को रिलीज के साथ ही उनके फैंस और भोजपुरी म्युज़िक लवर्स ने हाथोंहाथ लिया है। यही वजह है कि गाने को अब तक साढ़े 5 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं।
पवन सिंह ने देवी गीत ‘नौ दिन नवरात्र’ के प्रियंका सिंह के साथ डूएट गाया है। जिसमें नवरात्र की पूजा के बारे में बताया गया है। इसमें पति – पत्नी के बीच का संवाद श्रोताओं को खूब पसंद आ रहा है। गाने में संगीत छोटे बाबा ने दिया है। लिरिक्स अजय बच्चन का है व कंसेप्ट दीपक सिंह का है।
इस गाने को लेकर पवन सिंह ने कहा कि देवी मां सबों को झोली भरे और सबों पर उनकी कृपा हो। मेरा यह गाना मैया के भक्तों को समर्पित है।
पवन सिंह ने आगे कहा कि हर साल की तरह मां एक बार फिर से आ रही हैं। इसलिए हमने उनके स्वागत को खास बनाने के लिए यह गाना गाया है। मेरा एक गाना पहले भी रिलीज हो चुका है, जिसे सभी ने खूब प्यार दिया। उम्मीद है कि मेरा यह गाना भी चार्ट बास्टर होगा ।