अमित मिश्रा ( मुम्बई ब्यूरो चीफ)

 

महाराष्ट्र के गवर्नर श्री भगतसिंह कोश्यारी जी तथा इंद्रेश कुमार जी ने प्रदान किया एवॉर्ड

मुम्बई के अत्यंत लोकप्रिय और चर्चित एवार्ड शो लायन्स गोल्ड एवार्ड का नाम मुंबईकरों के लिए नया नहीं है। डॉ. राजू मनवानी के इस 27 वें एवार्ड फंक्शन का आयोजन हाल ही में मुम्बई में सम्पन्न हुआ। इस एवार्ड फंक्शन में बॉलीवुड की टॉपमोस्ट कही जानेवाली मीडिया मैनेजमेंट कम्पनी पिक्चर एन क्राफ्ट की सीइओ तथा एमडी पारुल चावला को ‘लायंस बेस्ट ग्लोबल पीआर एंड इवेंट मैनेजमेंट कंपनी एवार्ड ‘ देकर सम्मानित किया गया। उन्हें यह एवार्ड महाराष्ट्र के गवर्नर श्री भगतसिंह कोश्यारी जी तथा इंद्रेश कुमार जी ने प्रदान किया।

जनसंपर्क व विपणन के क्षेत्र में बेहद प्रसिद्ध एवं चर्चित नाम तथा बॉलीवुड की शान कही जानेवाली  पारुल चावला ने अपने अनोखे सशक्त प्रयासों,  मीडिया मैनेजमेंट के आत्मीय व प्रशंसनीय प्रोफेशनल कौशल के साथ पूरी निष्ठा व लगन से कार्य करते हुए मीडिया की दुनिया में जैसे नई क्रांति सी ला दी है। इसी कारण उन्हें इस एवॉर्ड से नवाजा गया।

पारुल चावला की कंपनी पीएनके ने असंख्य फिल्मों, म्युज़िक लेबल और वीडियो, डिजिटल स्टार्टेज़ के अलावा असंख्य फिल्म अभिनेताओं, कॉरपोरेट्स, फैशन हाउस, डिजाइनरों, पेजेंट्स, इवेंट्स, टेलीविजन, राजनीति और रियल एस्टेट साहित कई अन्य संस्थाओं और व्यक्तिगत प्रतिभाओं के लिए नए अंदाज में बेहतरीन पब्लिसिटी कर अपनी कम्पनी को बॉलीवुड में प्रचार की दुनिया मे मील का पत्थर साबित करते हुए शीर्ष पर रखा है।

पारुल चावला मौजूदा तरीकों, विचारों, प्रक्रियाओं और प्रणालियों को लगातार चुनौती देते हुए सफलता का रास्ता दिखानेवाले क्रांतिकारी नए तरीके, उपकरण, प्रक्रियाएं और प्रणालियां विकसित कर पब्लिसिटी डिजाइन करती रहीं हैं जिसका पूरा लाभ क्लाइंट्स को मिलता रहा है।

सर्वश्रेष्ठ पीआर के लिए सरस्वतीबाई दादासाहेब फाल्के नारी शक्ति सम्मान एवॉर्ड, सर्वश्रेष्ठ पीआर और मार्केटिंग फर्म एवॉर्ड, वाह मीडिया, इवेंट्स एंड पब्लिक रिलेशंस पर्सन ऑफ द ईयर एवॉर्ड, बिजनेस एक्सीलेंसी एवॉर्ड, सर्वश्रेष्ठ मीडिया प्रोफेशनल एवॉर्ड सहित अनेकों एवॉर्ड जीतकर बॉलीवुड में रेकार्ड बना चुकीं पारुल चावला की कंपनी पिक्चर एन क्राफ्ट ने भारत में अत्यंत सम्मानित घरेलू विविधीकृत संचार समूह में से एक के रूप में ख्याति अर्जित की है, जो पिछले 22 वर्षों में हर संभव श्रेणी और शैली में 6000 से अधिक विविध इवेंट्स के पब्लिसिटी कार्यों को सफलता पूर्वक निष्पादित कर चुकी है।

लायंस गोल्ड एवार्ड पाकर बेहद प्रसन्न और नई ऊर्जा के साथ और अधिक बेहतरीन कार्य करने का संकल्प लेते हुए पारुल चावला कहती हैं कि ” ये एवॉर्ड और रिवार्ड्स हमेशा प्रोत्साहन का कार्य करते हैं। सफलता के क्षितिज की ओर  बढ़ने हेतु सर्वोत्तम प्रयास करने के लिए ये एवार्ड्स उत्साह व ऊर्जा से कम नहीं हैं। मीडिया और मनोरंजन जगत बचपन से ही मेरा क्षेत्र व दायरा रहा है। इसलिए और अधिक सफलता व तेजी से कार्य करना मेरे लिए हमेशा आसान रहा। महाराष्ट्र के  राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी जी व श्री इंद्रेश कुमारजी से एवॉर्ड प्राप्त करना  यकीनन बड़े ही सम्मान की बात है।”

बता दें कि पारुल चावला… संजय दत्त, माधुरी दीक्षित और ऋषि कपूर अभिनीत साहिबां तथा अपना देश पराये लोग जैसी फिल्मों के प्रसिद्ध निर्माता डी.के. चावला की होनहार बेटी हैं। फिल्मी  बैकग्राउंड परिवार की  पारुल ने अपनी मां सुकर्मा तथा भाई विकास चावला के साथ पारिवारिक व्यवसाय की बागडोर संभाली व यह परिवार निरंतर
प्रगति के ग्राफ को आसमान की ओर उर्ध्वाकार ले जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here