पीपीई किट जाँच पर केजीएमयू में विवाद, कमेटी पर आरोप
लखनऊ। KGMU ने PPE किट क्रय समिति के सबसे महत्वपूर्ण व चिकित्सक सदस्य को क्रय समिति से ऐनवक़्त पे हटाया-
ध्यातव्य हो की पुरे भारत में जो मेडिकल स्टाफ़ कोरोना से जान गवाए है,सभी PPE किट पहनते थे,जो संक्रमित हो रहे वो भी किट पहनते ही है।आरोप है कि पीपीई किट गुणवत्तापूर्ण होनी चाहिए, एक विशेष कम्पनी को टेंडर देने की फ़िराक़ में ऐसा हो रहा है। कमेटी में FO, कुलसचिव शामिल हैं। ये मरीज़ के बीच नही जाते है, इनका मरीज़ों से दूर दूर तक नाता नही, फिर ये कैसे किट की गुणवत्ता का निर्णय कर सकते है?
कर्मचारियों का कहना हैं की जो किट ये लोग final कर रहे है, उसको पहनकर क्रय समिति के लोग 6 घंटे कोरोना वोर्ड में रुके उसके बाद ही यह किट कर्मचारी और स्टाफ़ पहनेगा।
यह कोरोना वारियर्स के ज़िंदगी मौत का सवाल है।प्रशासन से निवेदन है कृपया PPE किट अच्छी ख़रीदी जाय जिसको चिकित्सक रिकमेंड करें। वही किट ख़रीदी जाय।ऐन वक़्त क्रय समिति के मुख्य मेम्बर को हटाया जाना बड़ी सजिश का संकेत दे रही है।