एक मन्दिर ऐसा भी जो हैं कैश लेस
एक ऐसा मन्दिर जहां पर दान में दिये गये पैसे को कैश में नही लिया जाता। देश का एकलौता ऐसा मन्दिर जहां डीजीटल रूप में दान लिया जाता हैं। आइये देरी किस बात की आप को लिये चलते हैं गुजरात के भरूच में स्थिती कैशलेस मन्दिर में…..
ये सुन कर शायद आप को आश्चर्य होगा कि भगवान भी कैशलेस हो गये हैं। लेकिन ये सच हैं कि इस डिजीटल युग में भगवान भी हो गये हैं कैशलेस। अब भगवान अपने एक मन्दिर में चढ़ाये जाने वाले दान को कैश नही बल्कि डिजीटस रूप में ही स्वीकार कर रहे हैं। जी हां ये सच हैं हैं कि हमारे ही देश में एक ऐसा मन्दिर हैं जहां दान के पैसे को कैश रूप में नही जाता। बल्कि अब मन्दीर पूरी तरह से हो गया डिजीटल। आज टोटल समाचार आपको बताने जा रहा हैं एक ऐसे ही मन्दिर के बारे में जो अब हो गया हैं कैशलेस।
गुजरात राज्य के भरूच कानाम तो आपने सुना ही होगा। भरूच शहर में जन विकाश नाम का एक मन्दिर हैं। अगर आप इस मन्दिर में जा रहे हो और आप के पास कैश के रूप में चढाने केलिये दान न हो तो घबराईये मत क्यों कि इस मन्दिर में जो भी दान चढ़ाया जाता हैं वो डिजीटल फाम के रूप में ही चढ़ाया जाता हैं। आप मन्दिर में जाईये वहां के पुजारी से दान देने की जहां बात आप करेगें वैसे ही पुजारी आप के सामने पीएसओ मशीन सामने ला देगे।
आब आप सोच रहे होगे कि इस मशीन से क्या होगा। तो हम आपको बता दे कि आपको जितनी भी राशी मन्दिर में दान करनी हो आप अपने क्रेडीट या डेबीट कार्ड जरिये मन्दिर के खाते में डलवा सकते हैं। मन्दिर प्रशासन ने भारत सरकार के डिजीटल इण्डिया को अपनाया हैं। ये मन्दिर भरूच के नर्मदा वैली फर्टिलाइजर एंड केमिकल्स लिमिटेट (जीएनएफसी) की टाउनशिप में स्थित हैं। मन्दिर के साथ साथ ये पूरी टाउनशिप ही पूरी तरह से कैशलेस हैं।