
अमित मिश्रा ( मुम्बई ब्यूरो चीफ)
हिंदी जनरल एंटरटेनमेंट चैनल स्टार भारत के अपकमिंग नए टीवी शो ‘हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैयालाल की’ के लॉन्च में अत्यंत मशहूर प्रिंस डांस ग्रुप का परफॉर्मेंस होगा । यह ग्रुप भारतीय महाकाव्यों के प्रस्तुतिकरण के लिए प्रसिद्ध है। इन्होंने पिछले कुछ सालों में कई राष्ट्रीय और विश्व स्तर पर कार्यक्रमों में अपनी परफॉर्मेंस दी है।
बता दें कि स्टार भारत पर टीवी शो ‘ हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैयालाल की ‘ 19 अक्टूबर से शुरू होनेवाला है जो दर्शकों के समक्ष बाल कृष्ण और उनके बचपन की कहानियों को बयां करेगा।
ग्रुप लीडर टी कृष्ण मोहन रेड्डी ने बताया कि , “हम स्टार भारत के साथ जुड़कर और प्रिंस डांस ग्रुप के द्वारा आने वाले टीवी शो ‘हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैयालाल की’ को पेश करने के लिए बहुत उत्साहित हैं। हम कुल 18 कलाकारों की मदद से इस एक्ट का प्रदर्शन करेंगे, जिसमें 1 लीड कैरेक्टर, 5 छोटे बच्चे, 11 सपोर्टिंग आर्टिस्ट, 1 महिला किरदार शामिल हैं। भगवान कृष्ण की खूबसूरत कहानी सुनाना हमारी पूरी टीम के लिए सम्मान की बात है और हम इस जुड़ाव के लिए तत्पर हैं।

प्रसिद्ध टीवी निर्माता सिद्धार्थ कुमार तिवारी द्वारा निर्मित यह शो दर्शकों को भगवान कृष्ण के बचपन की एक दिव्य और भावनात्मक यात्रा पर ले जाएगा। हाल ही में एक मधुर गायक और पद्मश्री पुरस्कार विजेता ने इस शो के टाइटल ट्रैक को अपनी भावपूर्ण आवाज दी जो और कोई नहीं बल्कि कैलाश खेर हैं। अब चैनल जल्द ही एक विस्तृत ट्रेलर लॉन्च करने जा रहा है, जिसमे प्रिंस डांस ग्रुप को इस शो के लिए एक ख़ास परफॉर्मेंस करने के लिए आमंत्रित किया गया है।
[/responsivevoice]

















