Total Samachar पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी जी के जन्म दिवस की पूर्व संध्या के अवसर पर शिया पीजी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम

0
79

पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी जी के जन्म दिवस की पूर्व संध्या के अवसर पर शिया पीजी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में प्रोफेसर विनोद चंद्र स्टेट कोऑर्डिनेटर राजीव गांधी स्टडी सर्किल उत्तर प्रदेश एवं प्रोफेसर ध्रुव कुमार त्रिपाठी कोऑर्डिनेटर लखनऊ जोनल कोऑर्डिनेटर आगा परवेज मसी ने राजीव गांधी जी द्वारा किए गए कार्यों का विस्तार से वर्णन किया। वास्तव में राष्ट्रीयता एवं समाज के निचले तबकों को ऊपर ले आने के अनेकों योजनाओं को चलाकर प्रयास किया गया एवं महिलाओं की शक्ति को बढ़ाने के लिए पंचायत स्तर पर 33% रिजर्वेशन देने का कार्य पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी ने किया था।

सांसद और विधानसभा में महिलाएं आज भी अपने अधिकार के लिए सरकार से लड़ रही है। नवोदय विद्यालय की शुरुआत करने का श्रेय आपको है आप सबसे पहले भारत में सूचना क्रांति के जनक के रूप में जाने जाते हैं आज भारत की तीव्र विकासात्मक गति का बीजारोपण राजीव गांधी जी ने किया था।

फुपुक्टा के कार्यालय सचिव प्रोफेसर मनीष जी ने ने समाज के सामने आने वाले चुनौतियों का वर्णन किया राजीव गांधी जी होते तो इन चुनौतियों का सामना कितनी सहजता से हो जाता प्रोफेसर मेहंदी अब्बास देवेंद्र वर्मा, सैनी प्रोफेसर कीर्ति तिवारी और महाविद्यालय के अनेक प्रोफेसर छात्र-छात्रा उपस्थित थे सभी गणमान्य व्यक्तियों ने राजीव गांधी जी के कर्म कृतित्व पर प्रकाश डाला उनके किए गए ऐतिहासिक फैसलों का वर्णन किया गया। महिला सशक्तिकरण एवं शिक्षा के प्रचार-प्रसार अकेली राजीव गांधी जी ने अनेक योजनाओं की शुरुआत की थी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here