पूर्वांचल की बुनियादी समस्याओं को राष्ट्रीय स्तर पर उठाने तथा पूर्वांचल के विकास की दिशा में संकल्पित सामाजिक संस्था पूर्वांचल विकास परिवार द्वारा आज वरिष्ठ साहित्यकार शिवपूजन पांडे को संस्था का राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया गया। गोरेगांव में आयोजित कार्यक्रम में पूर्वांचल विकास परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ दृगेश यादव ने शिवपूजन पांडे को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारी मानिकचंद यादव, वरिष्ठ पत्रकार राजेश उपाध्याय, समाजसेवी सुरेंद्र पांडे तथा संस्था के पदाधिकारी बृजेश यादव उपस्थित रहे।