सत्यम ठाकुर, ब्यूरोचीफ, गुजरात…
गुजरात। 14 अगस्त से राजस्थान विधानसभा का सत्र शुरू होना है। जैसे जैसे 14 अगस्त की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे वैसे प्रदेश का राजनीतिक माहौल गर्म होता जा रहा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में सौ विधायक पिछले एक माह सेे होटलों में बंधक बने हुए हैं, तो वहीं सचिन पायलट के नेतृत्व में कांग्रेस के 19 विधायक दिल्ली में अज्ञात स्थान पर बैठे हुए हैं। अब 8 अगस्त से भाजपा के विधयाकों की भी बाड़ेबंदी शुरू हो गई है। भाजपा के 12 विधयक पहले ही गुजरात पहुंच चुके हैं। जबकि 8-10 विधायक जयुपर से पोरबंदर पहुंचे हैं।
भाजपा के विधायक अशोक लाहोटी ने कहा कि गहलोत सरकार की पुलिस भाजपा विधायकों को परेशान कर रही है, इसलिए विधायक सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं।
वहीं जयपुर एयरपोर्ट से पोरबंदर जाने वाले कुछ विधायकों ने कहा कि 9 अगस्त को सुबह सोमनाथ मंदिर में दर्शन किए जाएंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा विधायक फूल सिंह मीणा, अर्जुन लाल जीनगर, जस्साराम कोली, कैलाश मीणा, समाराम गरासिया, बाबूलाल खराड़ी, पूसाराम, हरेन्द्र निनामा, गौतम लाल मीणा, अमृत लाल मीणा, शोभा चौहान, नारायण सिंह आदि गुजरात पहुंच चुके हैं, जबकि अशोक लाहोटी, निर्मल कुमावत, जब्बार सिंह सांखला, गुरदीप सिंह, महेन्द्र कुमार मोची, गोपाल लाल शर्मा आदि भी पहुंच ही रहे है