Total Samachar क्षेत्रीय अधिकारी उच्च शिक्षा से मिले शिक्षक नेता

0
192

मनीष हिन्दवी (कार्यालय सचिव, फुपुक्टा) के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल जिसमें डॉ. ध्रुव त्रिपाठी,डॉ. श्रवण,डॉ..अमित राय,डॉ. जय सिंह* शामिल हुए, क्षेत्रीय अधिकारी उच्च शिक्षा से मिला ।

तीन महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई एवं समाधान निकाला गया।

1- *अबेकस* के सम्बंध में बातचीत करने पर यह निर्णय हुआ कि किसी महाविद्यालय का वेतन नही रोका जायेगा।

2- एनपीएस अपडेशन जल्द से जल्द पूर्ण कराने पर सहमति बनी।

3- *हिन्दू कन्या महाविद्यालय सीतापुर* में विगत तीन माह से वेतन नहीं प्राप्त हो रहा है इस मुद्दे पर वृहत चर्चा हुई एवं शीघ्र ही समाधान निकाले जाने की बात हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here