Home Corona Total Samachar प्रावासी मजदूरों को लेकर अभिनेता सोनू सूद ने दिखाई दरियादिली….

Total Samachar प्रावासी मजदूरों को लेकर अभिनेता सोनू सूद ने दिखाई दरियादिली….

0
264

 

रित नवीन पाठक की रिपोर्ट…

कोरोना वायरस का कहर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. लेकिन लोगों के हौसले भी बुलंद हैं. जहां एक ओर कोरोना से जूझने में कोरोना वॉरियर्स अपनी भूमिका मजबूती से अदा कर रहे हैं तो वहीं बॉलीवुड सितारे भी लोगों की मदद के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. सोनू सूद भी उन एक्टर्स में हैं जो दिल खोल कर इस लॉकडाउन में लोगों की सहायता कर रहे हैं.

कई मजदूर पैदल ही घर को बढ़ रहे हैं. ऐसे में सोनू सूद ने कई लोगों को उनके घर तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है. एक बार फिर सोनू ने सोशल मीड‍िया प्लेटफॉर्म ट्व‍िटर के जर‍िए घर जाने वाले बेबस लोगों से संपर्क किया और उनकी मदद की है.

दरअसल, मूल रूप से बिहार के रहने वाले एक व्यक्त‍ि ने ट्वीट कर बताया कि वे लोग पास के लिए पुलिस चौकी के कई चक्कर लगा चुके हैं. अभी वे धारावी में रहते हैं. लेकिन मदद के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं. उस व्यक्त‍ि के ट्वीट पर सोनू ने उसे अपना डिटेल भेजने के लिए कहा है.

सोनू ने लिखा- ‘भाई चक्कर लगाना बंद करो और रिलैक्स करो. दो दिन में बिहार में अपने घर का पानी पियोगे, डिटेल्स भेजो’.

एक और व्यक्त‍ि ने ट्वीट कर सोनू से मदद मांगी. उसने लिखा- सर प्लीज ईस्ट यूपी में कहीं भी भेज दो सर, वहां से पैदल जाएंगे अपने गांव सर.’ इसपर देख‍िए सोनू की दिलदारी.

सोनू ने लिखा- ‘पैदल क्यों जाओगे दोस्त? नंबर भेजो

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here