अमित मिश्रा ( मुम्बई ब्यूरो चीफ)

 

राजेश कुमार गुप्‍ता और खन्‍ना मूवीज विथ संगीता गुप्‍ता प्रस्‍तुत गाना ‘तुझसे है आशिकी’ रिलीज के साथ ही वायरल होने लगा है। यह गाना आज मुंबई में रिलीज किया गया।

इस रोमांटिक गाने को आवाज दी है असित त्रिपाठी ने और लिरिक्‍स व म्युज़िक मुन्‍ना दुबे का है। बेहद कर्णप्रिय व दिल को छू लेनेवाला लिरिक्‍स तथा म्युज़िक युवाओं को बेहद पसंद आ रहा है। गाने के म्युज़िक वीडियो में अंकुर श्रीवास्‍तव और प्रियंका जोशी हयात नजर आ रही हैं, जिनकी ऑन स्‍क्रीन केमेस्‍ट्री बेहतरीन नजर आ रही है।

गाने को लेकर म्युज़िक डायरेक्‍टर मुन्‍ना दुबे ने बताया कि यह गाना  दिल के बेहद करीब है। जब आप इसे सुनेंगे तो इससे खुद को कनेक्‍ट कर पायेंगे। मैंने जब यह गाना लिखा तो मुझे नहीं पता था कि यह इतना अच्‍छा बन पायेगा। लेकिन जिस तरह से गाने को लोगों ने पसंद किया है वह‍ मेरे लिए कॉम्प्लिमेंट से कम नहीं है। मैं अपने दर्शकों और श्रोताओं से अपील करूंगा कि वे इस गाने को खुद तो सुने ही, इसको अपने दोस्‍तों और जानने वालों को भी रिकमेंड करें। यह गाना जरूर आपके दिल को भी छू लेगा।”

गाना ‘तुझसे है आशिकी’ की स्टोरी व स्‍क्रीन प्‍ले दामिनी गुप्‍ता का है और प्रोग्रामर हैं निषाद भट्ट ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here