सलिल पांडेय, वरिष्ठ पत्रकार, मिर्जापुर.

 

  • आशीर्वाद की झोली लेकर बांटने नगर विधायक श्री रत्नाकर मिश्र भी पहुंचे
  • गुलाबी पगड़ी बाध कर आभार जताया पत्रकारों ने

मिर्जापुर। शांति के धाम विन्ध्याचल में क्रांति के क्षेत्र बलिया के वरिष्ठ पत्रकार श्री सौरभ कुमार के नेतृत्व में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का प्रांतीय सम्मेलन कुंभ-मेले जैसा रहा। अन्य वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष प्रदेश भर से अधिक तादाद में पत्रकार जुटे । पत्रकारों की औसत संख्या प्रत्येक जिले से 6 से अधिक रही। प्रदेश के 75 ज़िलों के हिसाब से 450 सदस्यसे अधिक जुटे थे।

मां विन्ध्यवासिनी के आशीर्वाद पाने के क्रम में हर वर्ष गोयनका धर्मशाला में सम्मेलन आयोजित होता चला आ रहा है। इस वर्ष रविवार, 20/12 को भी जब सम्मेलन शुरू हुआ तो जन्मना मां विन्ध्यवासिनी के श्रीचरणों की सेवा करते हुए विधायक बने तीर्थ पुरोहित श्री रत्नाकर मिश्र आशीर्वाद की झोली लेकर पहुंचे तथा सभी पत्रकारों की लेखनी को सशक्त बनाने की देवी-शक्तियों से कामना की ताकि लेखनी के हर शब्द विकासोन्मुखी केंद्र और प्रदेश सरकार की शक्ति बने। इसके एवज में एसोसिएशन ने उनके सिर पर केसरिया रंग की पगड़ी बांधी जो संभवतः आने वाले दिनों में उनके यश-वृद्धि के लिए ही झलकती लगी।

सम्मेलन के केंद्र-बिंदु में चुनार तहसील के वरिष्ठ पत्रकार महेंद्र सिंह का संचालन कम्प्यूटर को पीछे छोड़ रहा था। प्रत्येक जिले के अध्यक्षों एवं पदाधिकारियों का नाम वे जिस गति से ले रहे थे, उतनी शीघ्रता से कम्प्यूटर से भी प्रिंट आउट नहीं निकल सकता। इनका साथ विन्ध्याचल मण्डल के अध्यक्ष श्री हौसिला प्रसाद त्रिपाठी, जिले के ही वरिष्ठ पत्रकार रघुवर मौर्य, राजेश अग्रहरि दे रहे थे। सम्मान बांटने की झड़ी लगी थी।

कुल मिलाकर एसोसिएशन को और भी जानदार तथा शानदार बनाने के सुझाव आ रहे थे। ग्रामीण-पत्रकारों के हित पर भी चिंतन-मनन होता रहा। संसद की कार्रवाई की तरह प्रश्न-दर-प्रश्न उठाए जा रहे थे जिसका उत्तर तथा समाधान मंच की ओर से किया जा रहा था। इस तरह का भव्य प्रांतीय अधिवेशन जिले में अन्य किसी संगठन का नहीं देखने में आता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here