अमित मिश्रा ( मुम्बई ब्यूरो चीफ)

 

स्टार भारत का  ब्रांड न्यू शो ‘तेरी लाडली मैं’ दर्शकों के मनोरंजन के लिए पूरी तरह तैयार है. कहानी के मूल में दर्शकों को एक मूक लड़की की कहानी दिखाई जाएगी जो अपने पिता की स्वीकृति के लिए तरसती है और अपने अस्तित्व को चुनौती देने वाली सभी बाधाओं को दूर करने का प्रयास करती है और बाद में अपने परिवार को साबित कर देती है कि वास्तव में वह अपने परिवार का ‘बेटा’ है, जबकि उसका भाई परिवार को अपमानजनित करता है। यह मन को छू देने वाली कहानी दर्शकों के दिलों तक पहुँचती है। सूत्रों से पता चला है कि सचिन पिलगांवकर शो के पहले एपिसोड को निर्देशित करने वाले हैं।

WHEN SACHIN PILGAONKAR SAID 'NO' TO NON-VEGETARIAN FOOD FOR BAPPAइसकी कहानी भावनाओं और पारिवारिक संबंधों के इर्द-गिर्द लिपटी हुई है। जो एक अर्ध-शहरी क्षेत्र में स्थापित उत्तर प्रदेश के बागपत की है। यूपी की इस जगह लड़कों की अपेक्षा लड़कियों का अनुपात सबसे कम है।

Straight from the heart: Actor-director Sachin Pilgaonkar's love for Urdu - The Hinduइस शो में सोशलकॉज होने के साथ बेहतरीन कहानी भी है। यह महिलाओं को सशक्त करने की बात करता है और निश्चित रूप से यह एक ऐसा शो है जिसे हर किसी को देखना चाहिए। सचिन पिलगांवकर के शोज़ हमेशा से महिलाओं के मुद्दों पर केंद्रित रहे होते हैं। इस कहानी में दूसरी लड़की होने पर उसके साथ होने वाले दुर्व्यवहार की समस्याओं को दर्शाता है जिसके चलते उसे घर में लड़कों से कमतर नहीं होना है।

इस शो का प्रीमियर 5 जनवरी को होगा।’तेरी लाडली मैं’ शो स्टार भारत पर देखा जा सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here