सत्यम सिंह ठाकुर, ब्यूरोचीफ, गुजरात

 

शिवसेना सांसद संजय राउत के अहमदाबाद को मिनी पाकिस्‍तान वाले बयान पर गुजरात भाजपा व कांग्रेस ने एतराज जताया है। संजय राउत के अहमदाबाद विरोधी बयान पर भाजपा और कांग्रेस दोनों एक ही सुर में विरोध कर रहे है वही इस विरोध एम् करणी सेना भी शामिल हो गई है

बीजेपी के प्रवक्ता भरत पंड्या ने कहा कि शिवसेना नेता ने अहमदाबाद को छोटा पाकिस्तान कहकर गुजरात का अपमान किया है. भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को आरोप लगाया कि शिवसेना नेता संजय राउत, अहमदाबाद की तुलना “छोटा पाकिस्तान” से करने की बात कहकर गुजरात को “बदनाम” कर रहे हैं और इसके लिए उन्हें गुजरात और अहमदाबाद के लोगों से माफी मांगनी चाहिए. मुंबई में राउत ने एक बयां में कहा था कि क्या अभिनेत्री कंगना रनौत में इतना साहस है कि वह अहमदाबाद की तुलना ‘छोटे पाकिस्तान’ से उसी प्रकार कर सकें जैसे उन्होंने मुंबई को पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (पीओके) बताया था. पंड्या ने कहा कि शिवसेना को गुजरात, गुजरातियों और गुजरात के नेताओं को “जलन, घृणा और द्वेष की भावना से निशाने पर लेना” बंद करना चाहिए

 

वही इस मामले में कांग्रेस भी बीजेपी के सुर से सुर मिला रही है , कांग्रेस ने भी संजय राउत के बयान पर कडा एतराज जताया है , कांग्रेस ने संजय राउत से साफ़ कहा की उनको अपने इस बयान के लिए गुजरात की माफ़ी मांगनी चाहिए। कांग्रेस के गुजरात के मुख्‍य प्रवक्‍ता डॉ मनीष दोशी ने कहा कि गुजरात महात्‍मा गांधी व सरदार पटेल जैसे महापुरुषों की भूमि है, जहां कई शूरवीर व दानवीर पैदा हुए हैं। राउत के बयान को दोशी ने उनका निजी बयान बताते हुए कहा कि गुजरात ऐसी बयानबाजी को बर्दाश्‍त नहीं करेगा।

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद कंगना रनौत द्वारा मुंबई को असुरक्षित बताए जाने के बाद अभिनेत्री और राउत के बीच जुबानी जंग छिड़ी हुई है.और इस जंग में अब गुजरात को भी घसीट लिया गया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here