अविनाश-त्रिपाठी,

 

जो लोग 2008 के बाद से अर्णब गोस्वामी की देश को समर्पित उत्कृष्ट सेवाओं को नहीं जानते… उनके लिए अर्णब की मृत्यु भी कोई खास मायने नहीं रखेगी ! पिछले एक दशक में हुए लगभग सारे घोटाले,गवन, साम्प्रदायिक षड्यंत्र ,अर्णब ने ही खोले हैं ! 2014 में कथित राष्ट्रवादी सत्ता में पहुंचा… उसके लिए अर्णब द्वारा भ्रष्टाचार के विरोध में चलाई जा रही मुहिम एक हद तक ज़िम्मेदार है ! आदर्श घोटाला, जिसकी वजह से महाराष्ट्र में बड़े नौकरशाह,राजनीतिज्ञों के सिंहासन डोल गए थे… अर्णब द्वारा एक्सपोज़ किया गया था !

आपको याद तो नहीं होगा… नीरा राडिया टेप कांड… जिससे पता चलता था कि बरखादत्त और राजदीप सरदेसाई जैसे लोग लॉबिंग करके केंद्र सरकार में मंत्रियों के पद डिसाइड करते थे,बल्कि कोल ब्लॉक तक का आबंटन करते थे इस नेक्सस का रहस्योद्घाटन भी अर्णब ने ही किया था ! 26/11 के मुम्बई के स्थानीय मददगारों के नाम अर्णब ही जनता के सामने लाया था ! चिदम्बरम को जेल भिजवाने में अर्णब द्वारा इकट्ठे किये गए सुबूत ही काम आए थे ! अर्णब के प्रयासों का ही फल था कि केंद्र सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट ऑपरेशन करने के लिए मजबूर हुई थी ! पालघर और सुशांत सिंह राजपूत की हत्या पर देश को हिलाने वाला अर्णब ही था।

अर्णब का ‘सीन’ से हट जाना… एक देशभक्त पत्रकार का खत्म हो जाना होगा…. महाराष्ट्र…. राज्य … देश का हिस्सा है… इसे बचाइए…. 356 लगाइये… शायद अर्णब का अस्तित्व बच जाए ! एक मुम्बई के मंत्री का स्टिंग में दिया गया बयान याद रखिये…. “अर्णब आत्महत्या कर लेगा “…..

” Please Save Arnab “

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here