Total Samachar सी.ए. फाइनल परीक्षा में सी.एम.एस. के सात छात्रों को सफलता, बने चार्टड एकाउन्टेन्ट

0
61

लखनऊ, 6 जुलाई। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के सात मेधावी छात्रों ने चार्टड एकाउन्टेन्सी की फाइनल परीक्षा में शानदार सफलता अर्जित कर सी.एम.एस. का गौरव बढ़ाया है। चार्टड एकाउन्टेन्ट बनने वाले इन छात्रों में वैभवी अग्रवाल, मुकुंद अग्रवाल, माधव अग्रवाल, अमन कंछल, आशीष आडवाणी, विभूति मिश्रा एवं निहारिका नागर शामिल हैं। चार्टड एकाउन्टेन्सी (सी.ए.) की परीक्षा इन्स्टीट्यूट आफ चार्टड एकाउन्टेन्ट्स ऑफ इण्डिया के तत्वावधान में आयोजित हुई, जिसके परिणाम घोषित कर दिये गये हैं। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने इन दोनों मेधावी छात्रों की उल्लेखनीय सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसके अत्यन्त उज्जवल भविष्य की कामना की है।

सी.एम.एस. महानगर कैम्पस की छात्रा वैभवी अग्रवाल ने आई.सी.एस.सी. (कक्षा-10) की परीक्षा 93.2 प्रतिशत व आई.एस.सी. (कक्षा-12) की परीक्षा 94.5 प्रतिशत अंको के साथ से उत्तीर्ण की। इसी प्रकार, सी.एम.एस. स्टेशन रोड के छात्र मुकुंद अग्रवाल ने एक अनौपचारिक वार्ता में बताया कि कड़ी मेहनत व संकल्प ही मेरी इस सफलता का राज है। सी.एम.एस. में पढ़ाई के कारण विभिन्न टॉपिक पर मेरे कान्सेप्ट क्लियर हुए, जिनमें इकोनॉमिक्स में जयश्री मैम एवं एकाउन्ट्स में जयंत मालवीय सर का बहुत योगदान रहा। मेरे शिक्षकों ने मुझे सदैव उच्च सफलता हेतु प्रेरित किया। मुकुंद ने आई.सी.एस.सी. (कक्षा-10) की परीक्षा 95 प्रतिशत व आई.एस.सी. (कक्षा-12) की परीक्षा 97 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण की। इसी प्रकार, सी.ए. में चयनित सी.एम.एस. के अन्य छात्रों ने भी अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों व विद्यालय के शैक्षिक वातावरण को दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here