सत्यम सिंह ठाकुर, ब्यूरोचीफ, गुजरात
- बारिश के बिच गुजरात के तटीय इलाको में फिर मंडराया चक्रवात का खतरा
- शाहीन चक्रवात के चलते गुजरात के तटीय इलाको में तेज हवाओ के साथ भारी बारिश की चेतावनी
- गुजरात में अगले चार दिनों तक भारी बारिश की संभावना, आज 6 जिलों में ‘ओरेंज’ अलर्ट जारी..
- शाहीन चक्रवात गुजरात मे लेंड फॉल नही करेगा, लेकिन सौराष्ट्र और कच्छ के सभी कोस्टल इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी , 50 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से बहेगी हवाएं
- गुजरात के समुद्री किनारे और पोर्ट पर तिन नंबर का वोर्निंग जारी किया गया।
- कच्छ और सौराष्ट्र में भारी बारिश होगी
- समुद्र में बनेगा चक्रावात बनेगा
राज्य में सक्रिय मानसून के बीच मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक अलग अलग जगहों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। वहीं शाहीन चक्रवात के चलते आज से चार दिन तक तटीय 20 जिलों में ‘यलो’ और 6 जिलों में ‘ओरेंज’ अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक शाहीन चक्रवात गुजरात में लैंड फाल तो नहीं करेगा लेकिन उसके चलते तेज हवाओ और भारी बारिश का सामना करना पड़ेगा। गुजरात एक तटीय इलाको में इसका सबसे ज्यादा असर होगा जहां तेज बारिश के साथ 50 से 80 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है
मौसम विभाग के अनुसार, साइक्लोनिक सर्क्युलेशन के चलते आज राजकोट, मोरबी, सुरेंद्रनगर, अमरेली, पाटन, मेहसाणा में भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट, जबकि पोरबंदर, वलसाड, नर्मदा, भरुच, सूरत, डांग, तापी, नवसारी, अमरेली, भावनगर, बोटाद, , आणंद, पंचमहाल, दाहोद, वडोदरा, छोटा उदेपुर, सुरेन्द्रनगर, गिर सोमनाथ और जूनागढ़ के लिए ‘ओरेंज’ अलर्ट जारी किया गया है।
बारिश के कारण जो मार्ग बंद हैं उनमें पंचायत अधीन मार्गों की संख्या 20 है और एक स्टेट हाईवे है। कुल बंद मार्गों में सर्वाधिक राजकोट जिले के चार हैं। जबकि वडोदरा, छोटा उदेपुर एवं भावनगर जिले में तीन-तीन मार्ग बाधित हैं। बनासकांठा और दाहोद में दो-दो तो पोरबंदर, जूनागढ़, जामनगर और सूरत में एक-एक मार्ग बंद है।
पिछले 24 घंटों में 190 तालुकों में बारिश राज्य में पिछले 24 घंटों में 190 तालुकों में बारिश हुई है। जिसमें पोरबंदर, अहमदाबाद, जूनागढ़, सबकांठा जिलों में सबसे ज्यादा बारिश हुई है। सबसे अधिक 10 मिमी से अधिक वर्षा डांग, सोजित्रा, वडोदरा, तारापुर, अंकलव और ढोलका में दर्ज की गई है। राज्य में इस सीजन में अब तक 28.24 इंच बारिश हो चुकी है। सबसे अधिक वर्षा दक्षिण गुजरात में हुई है।
राज्य के अलग अलग जिलों में बारिश के चलते जलजमाव सहित अन्य मौसमी परेशानियों से लोगों को दो चार होना पड़ रहा है। उकाई भादर जैसे डेम ओवरफ्लो होने से तपी नदी उफान पर है। वही भरूच में निचले इलाकों में झुग्गी झोपड़ियों में पानी भर गया। अधिकांश जिलों में बांध भर चुके है। बलसाड़ सूरत नवसारी इत्यादि जिलों में अब भी भारी बारिश जारी है। अमरेली में भी कुछ मवेशियों के पानी बहाव में बहने की खबर है। कोस्ट गार्ड लगातार मछुआरों को समुन्दर में न जाने के चेतावनी दे रहे है। मछुआरों को समुद्र में से वापिस आने की सलाह दी गई है। शाहीन तूफान की आशंका के चलते एहतियातन तमाम असरग्रस्त इलाको में और तटीय इलाको में एनडीआरएफ की टीमों को तैनात कर दिया गया है।