Home Entertainment Total Samachar…. शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ‘ स्टार परिवार गणेशोत्सव-2020’के मंच पर देंगी...

Total Samachar…. शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ‘ स्टार परिवार गणेशोत्सव-2020’के मंच पर देंगी डांस परफार्मेंस

0
235

 

 

अमित मिश्रा ( मुम्बई ब्यूरो चीफ)

 

इस गणेश चतुर्थी के दौरान स्टार प्लस दर्शकों को कई रोमांचकारी पर्फोर्मेंन्सेस दिखाने के साथ स्टार परिवार गणेशोत्सव 2020 में मोहित करने के लिए भी पूरी तरह से तैयार है। इस त्यौहार को और भी खास बनाएगा बॉलीवुड दीवा शिल्पा शेट्टी कुंद्रा का परफॉर्मेंस जो वो इस साल करने वाली हैं। उन्हें स्टेज पर अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस और अपने सिजलिंग डांस मूव्स के लिए सराहा जाता रहा है। इन वर्षों में शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने लोगों को अपनी जीवन शैली में सुधार करने में प्रभावी रूप से मदद की है। अभिनेत्री ने अपने ऐप और यूट्यूब चैनल के माध्यम से फिटनेस और कल्याण को बढ़ावा भी दिया है।


एक फिल्म स्टार के रूप में शिल्पा ने कई ब्लॉकबस्टर्स दिए हैं और दर्शकों का मन अपने ठुमकों और झटकों से जीत लिया है। अब इस साल स्टेज पर अपने जादू को फैलाने के लिए स्टार परिवार गणेशोत्सव 2020 पर वह  असाधारण परफॉर्मेंस देने के साथ  फ्रंटलाइन हीरोज़ को अपना यह परफॉर्मेंस समर्पित कर रही हैं जो वर्कर्स इस चुनौतीपूर्ण समय में देश की सेवा करने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं उनके लिए शिल्पा का अनोखा धन्यवाद होगा।

गणपति बप्पा की श्रद्धालु भक्त शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने फ्रंटलाइन योद्धाओं के अथक प्रयासों के लिए उन्हें ट्रिब्यूट पेश करते हुए कई हिट सॉन्ग्स जैसे अभी मुझ में कहीं, कर हर मैदान फ़तेह, कन्धों से मिलते हैं, चले चलो, जज़्बा, शम्भू सताया पर फरफॉर्म करेंगी।

इस बारे में बात करते हुए शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने कहा कि ,”इस साल स्टार परिवार गणेशोत्सव में परफॉर्म करना मेरे लिए सम्मान की बात है। 2020 हम सभी के लिए बेहद कठिन रहा है और मैं आशा करती हूँ और गणपति बप्पा के आगमन के साथ प्रार्थना करुँगी कि हमारी सारी चिंताएँ दूर हो जाएँ और हम स्वस्थ और सुखी रहें। वास्तव में यह बहुत ही हृदयस्पर्शी बात है कि हमारे फ्रंटलाइन योद्धा हमें सुरक्षित रखने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। मेरी परफॉर्मेंस पूरे नेशन की ओर से उनके लिए एक ट्रिब्यूट है। वे वास्तव में हमारे असली हीरो हैं।”

‘स्टार परिवार गणेशोत्सव 2020’ के मंच पर शिल्पा शेट्टी कुंद्रा द्वारा फ्रंटलाइन वर्कर्स को ट्रिब्यूट के रूप में दी गई शानदार परफॉर्मेंस को  23 अगस्त रात 8 बजे से सिर्फ स्टार प्लस पर देखा जा सकेगा !

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here