Total Samachar छह साल यूपी खुशहाल

0
68

सरकार की छठी वर्षगांठ पर योगी आदित्यनाथ नाथ ने कुछ रोचक अलंकारों का प्रयोग किया. कहा कि छह वर्ष पहले प्रदेश में माफिया थे, अब महोत्सव होते हैं.
छह वर्ष पहले उपद्रव होते थे अब उत्सव होते हैं.
वस्तुतः इस तुलना में ही छह वर्षो की सुशासन यात्रा की झलक है.

योगी सरकार ने छह वर्ष पूरे किए. इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा में पत्रकार वार्ता की. उन्होने ” सुशासन विकास रोजगार डबल ईंजन की  सरकार छह साल यूपी खुशहाल”पुस्तिका का लोकार्पण किया. विकास योजनाओं को रेखांकित करने वाले कई पोस्टर जारी किए. इसमें उत्तर प्रदेश को नए नामों से प्रदर्शित किया गया. निवेश, मेडिकल कालेज, एयर पोर्ट, एक्सप्रेस वे आदि अनेक नाम उत्तर प्रदेश की पहचान से जुड़ गए है. छह वर्ष पहले यूपी की छवि बीमारू,दंगा ग्रस्त राज्य के रूप में थी. जहा जाति मजहब की राजनीति का वर्चस्व था. यहां निवेश और विकास के अनुकूल माहौल नहीं था. इसलिए यहां कोई उद्योगपति निवेश नहीं करना चाहता था. विगत छह वर्षों में उत्तर प्रदेश इस नकारात्मक से मुक्त हो चुका है. य़ह नए भारत का नया उत्तर प्रदेश है. केंद्र सरकार की करीब पचास योजनाओं में नंबर वन है. सर्वाधिक निवेश यूपी में हो रहा है. कानून व्यवस्था को सुदृढ़ किया गया. इससे प्रदेश के सर्वागीण विकास का मार्ग प्रशस्त हुआ है. एक जिला एक उत्पाद योजना की तर्ज पर एक जिला एक मेडिकल कालेज योजना साकार हो रही है. ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट के माध्यम से करीब पैंतीस करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव हुए. तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि किसानों के खाते में भेजी गई.

उत्तर प्रदेश सर्वाधिक एक्सप्रेस वाला प्रदेश है. इक्कीस एयर पोर्ट वाला प्रदेश बनने का दिशा मे बढ़ रहा है. लंबित सिंचाई योजनाए पूरी की गई. इससे तेईस लाख हेक्टेयर जमीन पर सिंचाई सुविधा का विस्तार हुआ. बजट का आकर दो गुना हुआ.

गन्ना भुगतान दो गुना हुआ.बिचौलियों को व्यवस्था से बाहर किया गया. धान, गेहूं का भुगतान भी सर्वाधिक हुआ. एथनॉल उत्पादन में यूपी नंबर वन है. प्रत्येक मण्डल मे एक विश्वविद्यालय बनाने की प्रक्रिया चल रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here