कुछ दिन पहले गोमतीनगर जनकल्याण महासमिति के अध्यक्ष डॉ. बी.एन. सिंह, महासचिव डॉ. राघवेंद्र शुक्ला एवं सचिव डॉ. पशुपति पाण्डेय ने नगर आयुक्त अजय द्विवेदी जी से मुलाकात किया था। मुलाकात में कई बिंदुओं के साथ साथ जलभराव की समस्या पर भी उनका ध्यान आकृष्ट किया गया था। महासमिति के प्रतिनिधिमंडल ने उनको सुझाव व समस्या से संबंधित ज्ञापन भी सौंपा था। इसमें नालियों की सफाई व अतिक्रमण हटाने के विषय भी शामिल थे।

गत रात्रि से चल रही वर्षा से गोमतीनगर के अनेक इलाको में दो फिट से अधिक जलभराव की स्थिति देखी गई। अनेक खण्डों व बाजारों के मकान दुकान में पानी आ गया। जिससे लोगों को परेशानी के साथ साथ नुकसान भी उठाना पड़ा है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि विशाल खण्ड तीन में जीएसटी कार्यालय के निकट नीचे पर्याप्त जल निकासी हेतु पाइप नहीं लगाए गए थे। इसलिए तीन दशकों से जलभराव की समस्या यहां स्थाई बन गई है। महासचिव डॉ राघवेंद्र शुक्ल ने सभी उपखण्ड समितियों के पदाधिकारियों व अन्य नागरिकों से जलभराव की फोटो व वहां का पता भेजने का आग्रह किया है। जिससे तात्कालिक व स्थाई समस्या के समाधान का प्रयास किया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here