अमित मिश्रा ( मुम्बई ब्यूरो चीफ)
स्नैपचैट ने आज अपने पहले लोकल और ओरिजिनल इंडियन क्रिएटर शोज़ के लॉन्च की घोषणा की है। इन शोज़ को क्युकि और वीयरर्डास कॉमेडी ने प्रोड्यूस किया है। इनमें टेलीविजन एक्ट्रेस अनुष्का सेन और हंसा-हंसा कर लोट-पोट करने वाले कॉमेडियन वीर दास नजर आयेंगे।
इन शोज़ के अनोखे कॉन्सेप्ट्स और प्रासंगिक किरदार इनकी ताकत हैं और इन्हें स्नैपचैट के मोबाइल फर्स्ट दर्शकों के लिये बनाया गया है। ये निश्चित रूप से भारत की स्नैपचैट कम्युनिटी को लुभायेंगे। ये शोज़ केवल स्नैपचैट डिस्कवर पर प्रसारित होंगे। इनकी घोषणा सबसे पहले अक्टूबर 2020 में अन्य दूसरे एक्सक्लूसिव और स्नैप ओरिजिनल कंटेन्ट के साथ की गई थी।
शो “व्हाट्स ऑन माय प्लेट’’ में स्नैपचैटर्स अनुष्का को किचन में फॉलो करेंगे, क्योंकि वह अपने ‘फूड व्हील’ स्नैपचैट लेंस द्वारा तय किये गये कुकिंग चैलेंजेस की एक सीरीज़ पर काम करते हुए अपनी पसंदीदा डिशेस में से कुछ को तैयार करेंगी। इस वीकली सीरीज का प्रीमियर 19 जून को होगा और नये एपिसोड्स प्रत्येक शनिवार को आएंगे, जिनमें अनुष्का के परिवार और दोस्तों की खास मौजूदगी होगी। वे उनके द्वारा बनाये गये फूड्स का स्वाद चखेंगे और उनकी रेटिंग देंगे।
‘‘वीर दास – द मोस्ट एपिक मैक्स शो’’ में वीर असंभव लगनेवाले और नये चैलेंजेस लेंगे। वे अपनी सीमाओं को चुनौती देंगे और अलग-अलग कामों में हाथ आजमाएंगे। हर चैलेंज या तो ‘एपिक’ या पूरी तरह से ‘फेल’ होगा, लेकिन वीर उसे सीखने का एक मजेदार अनुभव बनाएंगे। इस वीकली सीरीज़ का प्रीमियर 24 जून को होगा और हर गुरूवार को नये एपिसोड्स आएंगे। हर एपिसोड दर्शकों को असली वीर और उनकी जिन्दगी और दोस्तों की झलक दिखाएगा।
स्नैप के क्रिएटर शोज़ व्यक्ति और व्यक्तित्व पर आधारित पहले शोज़ हैं, जिन्हें केवल स्नैपचैट के लिये बनाया गया है और जो केवल स्नैपचैट के डिस्कवर प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं। स्नैपचैट के सभी शोज़ की तरह इनके एपिसोड्स औसतन तीन से पांच मिनट के होंगे और मोबाइल के लिये फुल-स्क्रीन वर्टिकल और रफ्तार वाले होंगे। हर सीरीज़ में क्रिएटर की लगन का प्रमाण है और वह भारत में उन 70 मिलियन से ज्यादा दर्शकों के लिये उपलब्ध है, जिन्होंने पिछले साल स्नैपचैट के शोज़ देखे हैं। मार्च 2021 तक भारत में स्नैप के डेली एक्टिव यूजर बेस ने पिछली पांच तिमाहियों के लिये हर तिमाही 100% से ज्यादा वृद्धि की है।
स्नैप ओरिजिनल्स की हेड वैनेस्सा गथरी ने कहा, “स्नैपचैट के शोज़ जानकारी बढ़ाने और मनोरंजन करने के लिये बनाये जाते हैं। स्नैपचैटर्स की ग्लोबल कम्युनिटी की विभिन्न आवाजों, अनुभवों और लगन को दिखाने और सराहने के लिये बने होते हैं। स्नैप की अनोखी ओरिजिनल प्रोग्रामिंग भारतीय दर्शकों के लिये स्थानीय आयामों वाली होती है। हम इन दो नये क्रियेटर शोज़ को लॉन्च करते हुए रोमांचित हैं और यह दोनों ही शोज़ भारत के सबसे लोकप्रिय क्रियेटर्स में से कुछ की जिन्दगी का नजारा देनेवाले झरोखे हैं।”
अनुष्का सेन ने कहा, “लॉकडाउन के दौरान मैंने कुकिंग को एक शौक के तौर पर अपनाया और पाया कि मैं सचमुच अच्छी कुकिंग कर सकती हूं! जब मैं अपने फॉलोवर्स के साथ रेसिपीज़ और डिशेज शेयर कर रही थी, तब उन्होंने बहुत सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और इसलिये मैंने सोचा कि कुकिंग शो सचमुच मजेदार रहेगा। मैं हर सप्ताह खुद को ऐसी डिशेज़ बनाने की चुनौती दूँगी। मेरा शो मेरे द्वारा पहले की गई चीजों से बहुत अलग है, इसलिये मुझे उम्मीद है कि स्नैपचैटर्स को इसे देखने में उतना ही मजा आएगा जितना मुझे इसकी फिल्मिंग में आया है!”
वीर दास ने कहा कि, ”लॉकडाउन के दौरान मुझे अपने दर्शकों का और सबसे महत्वपूर्ण, खुद का मनोरंजन करने के अनोखे तरीके ढूंढने थे। यह शो उन तरीकों में से ही एक है, जिन्हें मैं सचमुच आजमा सका। इस शो के दौरान मैं हाथ में ऐसे काम लेता हूं, जो करने में असंभव लगते हैं, थोड़े बेतुके हैं और मेरे दोस्तों के हिसाब से, समय की बर्बादी हैं। तो थोड़ा नवाचार करके और मजे के साथ उन्हें गलत साबित करना मेरा मिशन है!”