Unlock 4 हां, अब अनलाक 4 में कक्षा 9 से ऊपर की कक्षाएं खोलने की तैयारी है। उच्च शिक्षण संस्थान भी खुलेंगे तो परीक्षाएं भी होंगी। इसके लिए सितंबर की सात तारीख तय की गई है। हालांकि सिनेमाघर स्वीमिंग पुल बंद रहेंगे। कुछ ट्रेनों को भी चलाने का इरादा है। मेट्रो चलाने को सिग्नल हो गया है।
अब सवाल है कि क्या हम कोरोना संक्रमण से उबर चुके हैं। यदि हां तो सब खोलिए यदि नहीं तो इन छात्रों को क्यों इस जोखिम भरे हालात में धकेल रहे हैं? एक भी छात्र संक्रमित होगा तो पूरा परिवार संक्रमित होगा। ऐसे में सरकार का यह कदम घातक हो सकता है।
शिक्षण संस्थानों का काकस जल्द कालेज खुलवाकर नये एडमिशन से अपना फीस मीटर चालू करना चाहते हैं। आप देखिएगा एडमिशन फाइनल होते ही शिक्षण संस्थाओं पर फिर लाक लग जाय तो आश्चर्य नहीं। यही संस्थान और सरकार कोविड १९ के सुरक्षा प्राविधान का हवाला देकर कालेज बंद कर देंगे। उसके बाद कैरियर सेशन की दुहाई देने वाले अभिभावक और छात्र अपने आपको कोसेंगे। आज ऐसी बेचैनी है मानो डिग्री मिलते जाब मिल जाएगी। जीवन के साथ इस तरह का खिलवाड़ जिम्मेदार पद पर बैठे लोग कर रहे हैं।
http://ourthoght.blogspot.com/2020/08/blog-post_29.html