योगेश यादव, ब्यूरोचीफ, बाराबंकी
जनपद बाराबंकी में समाजसेवी संस्था श्री राम सेवा संस्थान द्वारा आयोजित नेत्र शिविर, का आयोजन श्री राम वन कुटीर के जंगल में संपन्न हो रहा है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सपा के हरदिल अजीज नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व प्रदेश महासचिव अरविंद कुमार सिंह गोप जी ने श्री राम वन कुटीर नेत्र शिविर में पहुंच कर कई जनपद से आए हुए गरीब रोगियों से मिले और उनका हाल चाल जाना। तथा पंजाब, राजस्थान,कलकत्ता से आए हुए अनुभवी डाक्टरों से भी मिलने का अवसर प्राप्त हुआ।इस मौके पर श्री अरविंद गोप जी ने कहा कि समजसेवी संस्थाओं से ही गरीबों को सहारा मिलता है, लगभग चालीस वर्षों से इस नेत्र शिविर का आयोजन होता चला आ रहा है हर वर्ष हजारों लोंग यहां से फ्री आप्रेशन फ्री उपचार,रहना खाना सब फ्री है।
संस्था के माध्यम से सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं हमने देखा जिस सेवा भाव से मरीजों का परीक्षण, आप्रेशन, खाना, इलाज हो रहा है जैसे लगता है कोई ईश्वर की कृपा से ही यह सब सम्भव हो पा रहा है।जो डाक्टर बाहर से आए हैं उनमें जो सेवा करने की ललक है,अपनी आराम छोड़कर सेवा के लिए इतनी दूर से आए हैं उनका धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि हमारा जनपद आपका एहसान जिंदगी भर नहीं भूलेगा।और इस संस्था को और ईश्वर तरक्की प्रदान करे ताकि लोगों की और मदद हो सके। इस मौके पर श्री अरविंद गोप जी के साथ पूर्व विधायक राम गोपाल रावत,पूर्व अध्यक्ष डॉ कुलदीप सिंह,अजय वर्मा बबलू,हशमत अली गुड्डू,आदि तमाम लोग उपस्थित रहे।