अमित मिश्रा ( मुम्बई ब्यूरो चीफ)
हाल ही में 6 मई को ऑल्ट बालाजी ने दर्शकों को अपने बेहतरीन और मनोरंजन से भरपूर ड्रामा शो हाय तौबा से रू बरू कराया था। इस शो की जब लांचिंग हुई थी, उसकी रिलीज के वक़्त अधिक फैंस नहीं बने थे, लेकिन अब इसकी फैन फॉलोइंग में जबरदस्त तरीके से इज़ाफा हुआ है ।
इसके बावजूद कि इस शो की लांचिंग को लेकर अधिक शोर-शराबा नहीं था उस वक़्त भी यह शो लगातार ट्रेंड कर रहा है। दर्शक इसके नए संस्करण की डिमांड कर रहे थे और ऐसा लगता है कि मेकर्स इस बात के लिए पहले से ही तैयार थे। तभी तो उन्होंने इस शो के दूसरे अध्याय या संस्करण की घोषणा करने साथ ही इसके दूसरे अध्याय को प्लैटफॉर्म पर लांच कर दिया है।
इस बार के अध्याय में भी पहले संस्करण की ही तरह शो में चार कहानियां हैं और इस बार मेकर्स ने इन्हें अपूर्ण कहानियों का नाम भी दिया है । पहले अध्याय की तरह ही इस बार के एपिसोड्स का नाम भी रंगों के आधार पर तय किया गया है। ब्लू , व्हाइट, पिंक और सिल्वर।
इस बार शो कुछ ऐसे अनछुए विषयों, जैसे अधूरे प्यार की कहानियों से लेकर वैसी शादियां जो कि परफेक्ट नहीं हैं ऐसी कहानियां लेकर आया है ऑल्ट बालाजी का शो हाय तौबा।
हाय तौबा के मेकर्स ने हमेशा खुल कर इस बारे में बात की है कि समाज में ऐसे कई मुद्दे हैं जिनके बारे में बातचीत नहीं होती है, लेकिन वह गहराई से हमारी जिंदगी को प्रभावित कर रहे होते हैं। ऐसे मुद्दे पर इस शो के माध्यम से खुल कर बात करने की कोशिश है। एक लोकप्रिय कथन है ” कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना ” जिसका मतलब है कि लोग तो कभी भी कुछ भी कहेंगे, फिर चाहे कुछ कहने को हो या न हो, हाय तौबा के मेकर्स इसी कथन से प्रेरणा लेते हैं और अपने इस शो में उन्होंने यही बात आजमाने की कोशिश की है।
इस बार भी शो में कई जाने माने कलाकार और कुछ बिल्कुल नए चेहरे नजर आने वाले हैं। टीवी एक्टर गौतम विग, मॉडल और रियलिटी शो के प्रतिभागी रहे तपन सिंह सिल्वर वाले एपिसोड में दिखाए जाने वाले समलैंगिक ड्रामा में नजर आएंगे। आत्मदीप घोष, बिबृति चटर्जी, अक्षय बिंद्रा, सिद्धांत महाजन और कशिश राय ऐसे कुछ कलाकार हैं, जो इस शो का हिस्सा होंगे। श्रुति उल्फत ने अपनी आवाज, दूसरे अध्याय के पहले एपिसोड ‘पिंक’ के वर्चुअल किरदार को दिया है, जिसका नाम अर्धांगिनी है।
‘सिल्वर’ वाले एपिसोड में गौतम नजर आएंगे।वह अपने किरदार के बारे में कहते हैं ” हाय तौबा हमेशा से ही अपने इरादे को लेकर स्पष्ट रहा है, उसका जो नजरिया है वह पूरी तरह से स्पष्ट है। यही वजह है कि मैं इस शो का हिस्सा बन कर खुश हूँ। साथ ही मेरा यह पहला डिजिटल शो है और ऐसे में इतने बड़े प्लेटफार्म पर मुझे काम करने का मौक़ा मिला है तो मैं इस बात से बेहद उत्साहित हूँ।”
बिबृति चटर्जी जो कि एपिसोड व्हाइट में नजर आ रही हैं, वह इस शो में अपने काम करने के अनुभव के बारे में कहती हैं ” यह मेरा हिंदी में पहला बड़ा प्रोजेक्ट है और मैं बेहद खुश हूँ कि अब यह शो दर्शकों के सामने है । मैंने इसके लिए लंबे समय तक इंतजार किया है और अब अंतत : वह समय आ गया है कि मैं इसे देखूं। मैं एक बात तो कह सकती हूँ कि मेरा किरदार काफी रोचक है और मैंने इसकी शूटिंग में भी खूब एन्जॉय किया।
बता दें कि इस शो की परिकल्पना ऑल्ट बालाजी के क्रिएटिव डायरेक्टर बलजीत सिंह चड्डा ने की है। शो का लेखन कुछ लोकप्रिय लेखकों ने किया है, जिनमें पूर्वा नरेश ( हंसी तो फंसी (2014 ), कृष 3 और दम मारो दम लिखी थी, रोहन घोष जिन्होंने काली 2 लिखी थी, अजयदीप सिंह जिन्होंने लोकप्रिय शो वर्जिन भास्कर लिखी है इन सभी का नाम शामिल है। बलजीत सिंह चड्डा ने हिज स्टोरी, फिक्सर और पौरुषपुर जैसे शोज का निर्माण किया है।
बताते चलें कि हाय तौबा की कहानियां दो अध्यायों के रूप में दर्शकों के सामने है। पहला अध्याय 6 मई से ऑन एयर हो चुका है । और इन सभी कहानियों में प्यार की जो बात है, वह समान नजर आई है । इन कहानियों में हम देख रहे हैं दो पुरुषों के बीच का प्यार, दो महिलाओं के बीच का प्यार और फिर एक ऐसे व्यक्ति के साथ भी किशोरावस्था वाला प्यार भी, जो मानता है कि ” 40 की उम्र में 20 साल वाला जोश हो प्यार के लिए ” . वहीं दूसरे अध्याय की कहानियों में चार कहानियां होंगी।