रक्षाबन्धन के अवसर पर राखी स्पेशल गाने का तोहफा
अमित मिश्रा , मुम्बई से
भाई बहन के अनूठे प्यार और रिश्ते वाले पावन-पर्व रक्षाबन्धन के शुभ अवसर को देखते हुए ऑडियो लैब द्वारा एक बड़ा प्यारा सा गीत “काश कोई मेरा भाई होता” रिलीज़ किया गया । इस राखी स्पेशल सॉन्ग के वीडियो में बड़ी खूबसूरती से एक स्टोरी के जरिए भाई बहन के पावन रिश्ते को दर्शाया गया है। इस एलबम सॉन्ग के सिंगर देव नेगी और श्रुती खानिवडेकर हैं । सिंगर देव नेगी और श्रुती खानिवडेकर द्वारा गाए इस गीत के वीडियो में ज़ुबैर के.खान और प्राजक्ता खानिवडेकर नजर आएंगे।
मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत करनेवाले ज़ुबैर के. खान ने अपना बॉलीवुड डेब्यू फिल्म ‘ लेकर हम दीवाना दिल ‘ से किया था। 2012 के मिस्टर इंडिया का खिताब जीत चुके ज़ुबैर के.खान ने स्टार प्लस के धारावाहिक “इस प्यार को क्या नाम दूँ” से टीवी पर अभिनय से शुरुआत की थी। बाद में वे सी.आइ.डी. , आहट और इमोशनल अत्याचार जैसे शोज़ में भी नजर आए थे।
सपना चौधरी के साथ फिल्म ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’ में अभिनय कर चुके अभिनेता ज़ुबैर के.खान अब इस राखी सॉन्ग में नजर आ रहे हैं। दिलावर खान और श्रुती खानीवडेकर द्वारा निर्मित इस गीत की सह-निर्मात्री सनम पठान हैं। मनोज सिंह द्वारा निर्देशित यह वीडियो रक्षा बन्धन के अवसर पर रिलीज़ हुआ है इसलिए प्रासंगिक है। इसको ऑडियो लैब द्वारा जारी किया गया है।
आपको बता दें कि मुंबई में ऑडियो लैब पोस्ट प्रोडक्शन एक प्रतिष्ठित स्टूडियो रहा है और अब यह म्युज़िक कम्पनी के रूप में भी अपनी अलग पहचान बना रहा है।
इस एलबम सॉन्ग के संगीतकार सुदेश व धनंजय, गीतकार राकेश गुप्ता, कोरियोग्राफर रिक्की गुप्ता, असिस्टेंट डायरेक्टर विजय राणा और नेहा निषाद, कास्टिंग डायरेक्टर दिनेश चौहान, प्रोडक्शन हेड अमित बालकृष्ण रेनोज, प्रोडक्शन डिजाइनर संतोष समुंदर और एडिटर सुनील बी प्रसाद हैं।
रक्षा बंधन के इस त्योहार के मौके पर इतना खूबसूरत मैसेज देने वाला यह वीडियो रिलीज़ करना अपने आप में एक बढियाँ तोहफा है।