अमित मिश्रा ( मुम्बई ब्यूरो चीफ)

 

हल्‍के-फुल्‍के अंदाज में जीवन के मूल्‍यों का सबक देनेवाले सोनी सब के शो ”मैडम सर” में चार महिला पुलिस अधिकारी हैं, जो अपने अनोखे तरीके से मामलों को सुलझाती हैं। दर्शकों ने इस शो के पहले के एपिसोड्स में देखा है कि हसीना की मां ने उसे शादी के लिये मनाने की कितनी कोशिशें की हैं, जबकि हसीना इस टॉपिक पर कोई बात नहीं करना चाहती। हालांकि, आने वाले एपिसोड्स में हसीना एक लड़की से मिलेगी, जो शादी नहीं करना चाहती है और यह स्थिति देखकर हसीना को अपनी मां की याद आती है।

‘मैडम सर’ की कहानी में एक केस आता है, जिसमें एक लड़की करिश्‍मा के पुलिस थाने यानी कि गोमती नगर पुलिस थाना जाती है, अपनी मां के खिलाफ मामला दर्ज करवाने के लिये, जो उसकी मर्जी के बिना उसकी शादी करवाने की कोशिश में है। लेकिन वहां से उस लड़की को महिला थाने भेज दिया जाता है। जब करिश्‍मा को इसका पता चलता है, तो वह हसीना से इस केस को वापस अपने थाने में ट्रांसफर करने की रिक्‍वेस्‍ट करती है और हसीना उसकी बात मान लेती है। हालांकि, हसीना अब भी इस मामले को अपनी चतुराई और अनोखे तरीके से सुलझाने की पूरी कोशिश कर रही है।

क्‍या हसीना अपने अनोखे तरीके से इस मामले को सुलझा पाएगी? क्‍या हसीना और करिश्‍मा की अनबन बढ़ेगी, क्‍योंकि यह मामला करिश्‍मा के थाने का है?

हसीना की भूमिका निभा रहीं गुल्‍की जोशी आगामी ट्रैक पर कहा कि , ‘‘शादी न केवल दुल्‍हन और दूल्‍हे के दिल में बल्कि उनके परिवारों, और खासकर मांओं के दिल में भी बहुत खास जगह रखती है। यह केस हसीना को उसकी मां की याद दिला देता है और वह याद बहुत मीठी है। मुझे एहसास है कि शादी के लिये परिवार का दबाव पड़ने पर कैसा लगता है, लेकिन मेरा मानना है कि शादी तभी करनी चाहिये, जब आप एक और रिश्‍ते की जिम्‍मेदारी निभाने के लिये तैयार हों। दर्शकों के लिये यह देखना दिलचस्‍प होगा कि हम इस मामले को कैसे सुलझायेंगे?”

करिश्‍मा की भूमिका निभा रहीं युक्ति कपूर ने कहा, ‘‘दर्शक रोमांचित होंगे क्‍योंकि आने वाले एपिसोड्स में करिश्‍मा और हसीना के बीच अनबन बढ़ेगी। यह केस करिश्‍मा के थाने में आया है, लेकिन हसीना इसमें दखल देकर इसे सुलझाने की कोशिश करेगी, जिससे करिश्‍मा नाराज हो जायेगी।’’

*  ” मैडम सर ” प्रत्‍येक सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे  से सोनी सब पर देखा जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here