क्लासरूम से न्यूज़ रूम तक आलिया अब हर खबर की लेगी खबर
अमित मिश्रा ( मुम्बई ब्यूरो चीफ )
सोनी सब की बबली यानि आलिया ‘ कैरी ऑन आलिया ‘ के साथ एक नए बदलाव की तैयारी में लगी है। यह शो भी एक रोमांचक और नई कहानी को पेश करने के लिए बिलकुल तैयार है क्योंकि आलिया ने इसमें टेलीविज़न न्यूज़ रिपोर्टर के रूप में अपना नया सफर शुरू किया है।
कैरी ऑन आलिया शो न्यूज़ रिपोर्टिंग थीम के साथ एक ताज़ा शुरुआत है जहां आलिया एक नए न्यूज एंकर के रूप में अपना जादू बिखरने वाली है। वह दर्शकों को नई कहानी सहित अपने नए न्यूज़ चैनल ” देश की धड़कन ” के साथ लुभाने के लिए तैयार है। यह नई स्थिति मस्ती से भरी होगी क्योंकि आलिया और उसकी टीम पत्रकारिता के कौशल का इस्तेमाल करके और आउट-ऑफ़-द-बॉक्स (बिल्कुल नए ढंग से) आइडिया के साथ मज़ेदार और रोमांचक घटना को हल करने के मिशन की तैयारी में हैं।इसमें आलिया न्यूज एंकर के रूप में खुशी फैला रही होगी तो आलोक साहसी स्पोर्ट्स और हेल्थ रिपोर्टर के रूप में इसमें कदम रखेंगे।
‘कैरी ऑन आलिया’ में दर्शकों के सामने कई नए चेहरों का भी परिचय कराया जाएगा। जिया मुस्तफा ग्लैमरस रिपोर्टर धड़कन और अभिनेता दीपक पारिख, विजय बाजपेयी के रूप में जो इस न्यूज़ चैनल का चालाक फाइनेंसर है ये सभी शो में महत्वपूर्ण भूमिका के साथ जुड़ने के लिए तैयार हैं।
आलिया का किरदार निभाने वाली अनुषा मिश्रा ने कहा कि , “मेरे दिल में हमेशा से ही पत्रकारों के प्रति अपार सम्मान रहा है और ‘कैरी ऑन आलिया’ में मैं उस रूप में हूं।मैं खुश हूं कि मुझे एंकर की भूमिका निभाने का अवसर मिला। मुझे अभी भी याद है जब मैं बच्ची थी, मैं आईने के सामने बैठ जाती थी और न्यूज़ पढ़ती थी जैसे कि एंकर पढ़ते हैं और ये करना बहुत ही मज़ेदार होता था। मेरा मेरे कॉलेज के इवेंट्स में एंकर बनने का अनुभव अब काम में आएगा। कक्षाओं की भीड़ से निकलकर, आलिया अब न्यूज़रूम की लम्बी दौड़ में कदम रख रही है।”
आलोक की भूमिका निभाने वाले हर्षद अरोड़ा ने कहा कि ” स्टाफरूम से न्यूज़रूम तक का ये सफर बहुत ही रोमांचक होगा क्योंकि प्रशंसक आलिया और आलोक की ज़िंदगी के एक नए अध्याय के साक्षी बनने के लिए बिलकुल तैयार हैं। एक खेल शिक्षक से शुरू करके अब मैं स्पोर्ट्स रिपोर्टर की भूमिका निभाऊंगा और यह पूरी यात्रा किसी साहसिक कार्य से कम नहीं है। मैं हमारे प्रशंसकों से यही आग्रह करूंगा कि हमारे इस सफर का हिस्सा बनें क्योंकि शो कई पेचीदा घटनाओं का साक्षी बनेगा।
कैरी ऑन आलिया’ रियल कहानियों का हल्का-फुल्का संग्रह सा है जिसमें थोड़ी सी कल्पना डाली गई है। यह कहानी स्टाफ रूम से लेकर न्यूज़ रूम तक कैसे सफर करती है, इसमें इसका वर्णन व एक रोमांचक यात्रा की शुरुआत है।‘कैरी ऑन आलिया’ 31 अगस्त से हर सोमवार से शुक्रवार रात 7:30 बजे सोनी सब पर देखा जा सकता है।