अमित मिश्रा ( मुंबई ब्यूरो चीफ )
सोनी सब के हल्के-फुल्के मनोरंजक और प्रेरणादायक शो ‘काटेलाल एंड संस’ दो बहनों गरिमा (मेघा चक्रवर्ती) और सुशीला (जिया शंकर) यानि सबकी प्यारी गरिमा और सुशीला का एक-दूसरे के साथ बहुत ही अनोखा रिश्ता है। एक-दूसरे के साथ ऑफ़ स्क्रीन बीटीएस वीडियो बनाने से लेकर सेट पर एक-दूसरे के साथ प्रैंक करने तक उन दोनों ने अपने ऑन-स्क्रीन बहन के रिश्ते को अपनी वास्तविक ज़िंदगी में एक मजबूत दोस्ती में बदल दिया है।
मेघा चक्रवर्ती ने जिया शंकर के साथ अपने रिश्ते के बारे में बातचीत करते हुए कहा कि “जिया के साथ काम करना हमेशा मज़ेदार होता है क्योंकि हम हमेशा एक-दूसरे का सहयोग करते हैं और एक-दूसरे के लिए खड़े रहते हैं। सीन्स को बेहतर बनाने के बारे में एक-दूसरे को सुझाव देने से लेकर एक-दूसरे की टांग खिंचाई करने तक सब कुछ किया हुआ है। मुझे बच्चों जैसी मासूमियत पसंद है जो कि जिया के पास है, और हमारा ऑनस्क्रीन एवं ऑफ़स्क्रीन एक बहुत ही शानदार रिश्ता है। हमने एक-दूसरे के साथ अपने कई सीक्रेट्स शेयर किए हैं जैसे कि असली बहनें करती हैं।”
जिया ने इस पर अपनी सहमति जताते हुए कहा, “मेघा और मैं एक-दूसरे के साथ बहुत कम्फर्टेबल हैं और हमारा रिश्ता बिलकुल वैसा है जैसे शो में गरिमा और सुशीला का है। जब हम शूटिंग करते हैं तो बहुत धमाल और मस्ती करते हैं और मुझे लगता है कि हमारी ऑफ़-स्क्रीन केमिस्ट्री ही एक मज़बूत कारण है जिसकी वजह से दर्शक हमें ऑन-स्क्रीन देखना पसंद करते हैं। जब भी मेरा मूड़ खराब होता है, जिया कसकर मुझे गले लगाकर कम्फर्ट करने के लिए वहां मौजूद होती है। ”
* काटेलाल एंड संस’ में मेघा चक्रवर्ती और जिया शंकर को गरिमा और सुशीला के रूप में सोनी सब पर सोमवार से शुक्रवार शाम 7:30 बजे से देखा जा सकता है।