डॉ दिलीप अग्निहोत्री

 

लखनऊ। बसंत कुंज सोसाइटी की बैठक हुई। जिसमें गोमतीनगर जनकल्याण समिति के महासचिव राघवेंद्र शुक्ला ओर बसंत कुंज गोमतीनगर के अध्यक्ष सुनील कुमार शुक्ला,बसंत कुंज मे एक तालाब बहुत बड़ा हैं जिसमे बारिश होने के कारण घर मे पानी चला जाता हैं। सीवर का भी पानी इस तालाब मे आता हैं बहुत बदबू  करता हैं। मौके पर पहुंच के महासचिव राघवेंद्र शुक्ला ने मेयर से तालाब की सफाई ओर बाउंड्री वाल के लिये बात हुई है। उन्होंने जल्द ही मौके का मुयाना कर के समस्या दूर करने का आश्वासन दिये l पानी और सीवर भी नहीं हैं।

इसके लिये जलसास्थान के इंजीनियर अजय पाण्डेय से मौके पर बात करके जल्द से जल्द पानी ओर सीवर की समस्या दूर करने के लिये कहl l महासमिति के सचिव सी.जी नायर, यावेन्द्र यादव, एस एल शर्मा, शिव शेवक उपाध्याय,रंजू सिंह ,सरिता सिंह , राहुल शुक्ला,प्रभाकर शर्मा, संजय त्रिपाठी,जे पी यादव, इंद्रा वती अनिल सिंह उपस्थित मे संपन्न हुआ हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here