लखनऊ। राज्यपाल व कुलाधिपति आनन्दी बेन पटेल ने उच्च शिक्षण संस्थानों में मानकों के अनुरूप कार्यों पर बल दिया है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालयों में महिला अध्ययन केन्द्र की स्थापना की जानी चाहिए। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा ग्यारहनवीं पंचवर्षीय योजना में महिलाओं के लिए की गयी व्यवस्था के तहत सभी विश्वविद्यालयों में महिला अध्ययन केन्द्र की स्थापना सुनिश्चित की जाय। बैठक के दौरान विश्वविद्यालयों में शैक्षिक पदों पर चयन प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता पर विचार किया गया। राज्यपाल ने यूजीसी के मानक के अनुसार सभी विश्वविद्यालयों के लिए एक मानक तैयार किये जाने के निर्देश दिये। जिससे कहीं से भी कोई शिकायत न आये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here