Home Entertainment Total Samachar….. स्टार भारत लेकर आ रहा है ‘साथ निभाना साथिया’ का...

Total Samachar….. स्टार भारत लेकर आ रहा है ‘साथ निभाना साथिया’ का प्रीक्वल- ‘तेरा मेरा साथ रहे’

0
264

 

 

अमित मिश्रा ( मुम्बई ब्यूरो चीफ)

 

स्टार भारत हमेशा से ही अपने दर्शकों के मनोरंजन के लिए कुछ अलग कॉन्टेंट पेश करता रहा है। अब एक बार फिर वो एक नया शो लेकर आ रहा है जिसका शीर्षक है ‘तेरा मेरा साथ रहे’।

वेद राज द्वारा निर्मित इस शो को लोकप्रिय पारिवारिक ड्रामा, साथ निभाना साथिया शो का प्रीक्वल माना जा रहा है, जिसमें वही किरदार एक बार फिर एक नए अंदाज में दर्शकों को देखने को मिलेंगे।

शो से जुड़े हुए एक ख़ास सूत्र ने बताया कि, ‘शो का टाइटल ‘तेरा मेरा साथ रहे’ फाइनल कर दिया गया है। यह शो एक नई कहानी के साथ आ रहा है इसलिए इसमें सभी किरदारों के नाम भी अलग हैं। शूटिंग जुलाई के अंत तक शुरू होने की पूरी उम्मीद है जबकि अगले महीने के अंत तक या सितंबर के पहले सप्ताह में यह शो दर्शकों के लिए प्रस्तुत होगा।

बताया जा रहा है कि इस शो कि मुख्य अभिनेत्री जिया मानेक होंगी , जबकि जिया ने इस बात की साफ़ पुष्टि अभीतक नहीं की है कि वह शो का हिस्सा होंगी या नहीं। उन्होंने कहा कि “मेरे पास कुछ प्रोजेक्ट हैं। पर यह भाग्य तय करेगा कि मैं किसे चुनूंगी। फिलहाल मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकती हूँ। अगर सब कुछ पक्का हो जाता है तो मुझे आप सबसे यह खुशखबरी साझा करने में खुशी होगी और यह कोई भी शो हो सकता है।”

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here