अमित मिश्रा ( मुम्बई ब्यूरो चीफ)

 

स्टार भारत ने अपने बहुप्रतीक्षित शो ‘लक्ष्मी घर आई’ के प्रसारण की घोषणा कर दी है। शकुंतलम टेलीफिल्म्स द्वारा निर्मित यह शो 5 जुलाई 2021 से ऑन-एयर होने वाला है। इस शो में बहुमुखी कलाकार अनन्या खरे, प्रतिभाशाली अभिनेता अक्षित सुखिजा और खूबसूरत अभिनेत्री सिमरन परींजा मुख्य किरदारों में नज़र आएँगे।

यह शो दहेज प्रथा पर प्रकाश डालेगा। यह एक ऐसी लड़की की कहानी है जो अपने साथ ढेर सारा प्यार तो लाती है लेकिन ऐसी कोई भौतिक संपत्ति नहीं ला पाती है जिससे उसके पति का परिवार खुश हो जाए। अब लड़की एक अनजान परिवार के साथ इन अपरिचित परिस्थितियों में कैसे तालमेल बिठाएगी यह देखना दिलचस्प होगा ! इसकी कहानी मैथिलि  की यात्रा को बयां करेगी जो इस बात पर ध्यान केंद्रित करेगी कि कैसे एक बहू का प्यार और देखभाल जो वह शादी के बाद एक परिवार में लाती है जो उसके द्वारा लाई गई सबसे बड़ी संपत्ति है।

जब अक्षित से शो में उनके किरदार के बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा, “मुझे पर्दे पर अपनी वापसी के लिए इससे बेहतर शो नहीं मिल सकता था। मेरा मानना है कि इस तरह की बेहतरीन कहानी वाले शो में मुख्य भूमिका निभाना एक सम्मान की बात है और हमें पूरी उम्मीद है कि हम समाज को यह संदेश देने में समर्थ होंगे।”

* 5 जुलाई, 2021 से  ‘लक्ष्मी घर आई’ शो हर सोमवार से शुक्रवार रात 8 बजे स्टार भारत पर देखा जा सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here