केयूर ठक्कर, गुजरात।
गुजरात सरकार राज्य के नागरिकों को आवारा पशुओं की पीड़ा से मुक्त करने के लिए अब बैलो की नसबंदी करने का फैसला किया है। गुजरात सरकार के मंत्री ऋषिकेश पटेल के मुताबिक शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से आवारा सांडों को हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा.
इस अभियान के तहत राज्य की 8 महानगर पालिकाओं 156 नगर पालिकाओं के अलावा एक वर्ष से अधिक उम्र के लगभग 50 हजार आवारा सांडों की नसबंदी की जाएगी.नसबंदी के बाद एक सप्ताह तक पशुओं के रख-रखाव एवं देखभाल की भी व्यवस्था की जायेगी.
सांडों की देखभाल के लिए गुजरात के कई क्षेत्रों में 105 से अधिक मवेशी तालाब बनाने के काम भी चल रहे है। विशेषज्ञों की टीम द्वारा ये विशेष अभियान चलाया जाएगा. टीम में पशु चिकित्सक, पशुपालन विभाग के अधिकारी, पशुधन निरीक्षक और संचालक होंगे. नसबंदी के बाद सांडों पर नजर रखने के लिए उनके कानों में टैग भी लगाए जाएंगे. एक सप्ताह के नसबंदीकरण के बाद सांडों को मुख्यमंत्री गौमाता पोषण योजना से सहायता प्राप्त संस्थाओं में भेजा जाएगा.