अमित मिश्रा ( मुम्बई ब्यूरो चीफ)

 

दो बड़े स्‍टारों  में कोल्डवार के बारे में तो आपने खूब सुना होगा। मगर जब कोई स्‍टार लाठी लेकर एक दूसरे पर टूट पड़े, ऐसा शायद ही आपने कभी देखा होगा। लेकिन ऐसा हुआ है !

जी हां, यह हुुुआ भोजपुरी फिल्‍म ‘लिट्टी चोखा’ के सेट पर, जब सुपर स्‍टार खेसारीलाल यादव और खूबसूरत अभिनेत्री काजल राघवनी एक दूसरे पर ताबड़तोड़ लाठी बरसाते नजर आये।

चलिए असली बात बताते हैं। दरअसल, काजल राघवानी और खेसारीलाल यादव की  फ़िल्म का ये एक सीन है जिसकी चर्चा चारों ओर हो रही है। इसमें दोनों कलाकारों का एकदम अलग अंदाज देखने को मिलेगा। खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी का लठबाज़ी वाला एक वीडियो भी किसी फैन ने वायरल कर दिया है। जिसमें खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी हैं और एक दूसरे पर लाठी से हमला कर रहे हैं!

काजल राघवानी और खेसारीलाल यादव की जोड़ी भोजपुरी सिनेमा की सुपरहिट जोड़ी है। काजल राघवानी और खेसारीलाल यादव जब भी साथ आते हैं, धमाल मचा जाते हैं। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें हमेशा रोमांटिक अंदाज में नजर आनेवाली यह जोड़ी कुछ एक्शन करती नजर आ रही है।

बता दें कि काजल राघवानी और खेसारीलाल यादव की भोजपुरी फिल्म ‘लिट्टी चोखा’ के जरिये बिहार और उत्तर प्रदेश के दलित और पिछड़ी जातियों के शोषण को परदे पर उकेरा जाएगा।

फिल्म से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि इस फिल्म के माध्यम से जाति, धर्म और वर्ग में भेदभाव को समाप्त करने की कोशिश होगी। लिट्टी-चोखा शब्‍द उस यू पी, बिहार की भोजपुरिया

माटी से जुड़ा है, जहां हर घर में लिट्टी चोखा प्रिय भोजन है।

फिल्म में मनोज सिंह टाइगर, पदम सिंह, प्रगति भट्ट, प्रीति सिंह, उत्कर्ष, देव सिंह, करण पांडे, प्रकाश जैश भी नजर आएंगे। फिल्म के निर्माता प्रदीप के शर्मा व निर्देशक हैं पराग पाटिल ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here